- समाज का सही परिष्कार करने में शिक्षकों की होती है महत्वपूर्ण भूमिका - अखण्ड जी, विभाग प्रचारक (आरएसएस)
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर प्रान्त के प्रांत कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव ने शिक्षकों से किया समाज जागरण का आह्वान
झाँसी, 13 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार को जनपद झाँसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार में समाज के प्रति शिक्षक का दायित्व विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कानपुर प्रान्त के प्रांत कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव व झाँसी विभाग के विभाग प्रचारक डॉ अखंड प्रताप ने अपने विचार व्यक्त किये।
अनिल जी ने विगत वर्षों में देश व समाज में आये सकारात्मक परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला और मौजूद शिक्षकों से भी समाज जागरण का आह्वान किया। विभाग प्रचारक डॉ अखंड जी ने सनातन धर्म और उसके विराट स्वरूप की चर्चा की इसी क्रम में उन्होंने बताया कि हिन्दू बहुसंख्यक होने के नाते ही यह देश सभी मत पंथों के लिये सुरक्षित है, और हमें अपने हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिये। उन्होंने हाल के हिजाब विवाद पर भी विस्तार से बताया और कहा कि शिक्षकों का भी दायित्व है कि समाज का सही परिष्कार करने में अपनी भूमिका निभाएं।
गोष्ठी में प्रान्त सेवा प्रमुख अरुण जी, झाँसी विभाग के सह विभाग कार्यवाह धर्मेंद्र चौधरी, झाँसी महानगर प्रचारक अनुराग जी भी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इस गोष्ठी का आयोजन एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के द्वारा किया गया जिसमें उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मेडिकल कालेज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर सुरेंद्र राय चेयरमैन व नीरज खत्री वाईस चेयरमैन एस आर जी आई झाँसी, प्रधानाध्यापक रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज डॉ एन एस सेंगर, डायरेक्टर बी आई ई टी डॉ पी एम पाण्डेय, की विशेष उपस्थिति रही। इस गोष्ठी का संचालन महानगर कार्यवाह डॉ मुकुल पश्तोर ने किया।
-------------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment