झांसी: जिलाधिकारी ने किया ग्राम टहरौली किला की गौशाला का औचक निरीक्षण, भूसा ना पाए जाने पर नाराजगी की व्यक्त, बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
- धनराशि के सापेक्ष क्रय किए गए भूसा के बिल बाउचर की जांच के आदेश
- जनपद की प्रत्येक गौशाला में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
- जिलाधिकारी ने नौनिहाल बच्चे को किया प्यार और दुलार
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 26 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शनिवार को औचक भ्रमण के दौरान ग्राम टहरौली किला, विकासखंड गुरसराय पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान मौके पर गोवंश के लिए भूसा ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला का भ्रमण करते हुए साफ सफाई को और बेहतर करने हेतु निर्देश दिए।
गौशाला का भ्रमण करते हुए केयरटेकर द्वारा जानकारी दी गई कि गौशाला में 173 गोवंश है तथा 03 केयरटेकर नियुक्त है, उन्होंने भ्रमण के दौरान गौशाला में दिन के समय लाइट जलती देखकर नाराजगी व्यक्त की इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश की भूसी की होद में भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे ताकि गोवंश भूखा ना रहे। निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध गोवंश के सापेक्ष भूसा ना पर्याप्त मात्रा में ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष क्रय किए गए भूसे के बिल/वाउचर की जांच तत्काल करते हुए रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उन्होंने गौशाला में अनारक्षित पंजिका का भी अवलोकन किया एवं 17 फरवरी 2022 के बाद पंजीका अद्यतन नहीं पाए जाने पर तत्काल पंजिका को अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए कहा कि गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि कोई गोवंश अस्वस्थ है तो उसका प्रॉपर इलाज किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नवजात गोवंश को प्यार और दुलार किया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम टहरौली किला, विकासखंड गुरसराय की गौशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनपद की अन्य गौशालाओं का भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण किया जाएगा और निरीक्षण के दौरान यदि गौशाला में अव्यवस्था पाई जाती हैं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment