- जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याषी को मिल रहा सर्व समाज का समर्थन
- द्वार-द्वार हो रहा स्वागत, लोग कर रहे विजय तिलक, दे रहे आर्षीवाद
- भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क जारी
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 9 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। भाजपा के बबीना विस क्षेत्र से उम्मीदवार राजीव पारीछा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जो लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम से मेनिफेस्टो जारी किया है, वह क्षेत्र की स्थिति बदलने में कारगार सि़द्ध होगा। यूपी में दोबारा भाजपा सरकार बनने पर किसानों, महिलाओं, युवाओं से कई बड़े वादे किए हैं, वे सभी षतप्रतिषत पूरे किये जायेंगे। किसानों को जहां सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है तो महिलाओं को भी कई तोहफे देने की घोषणा की गई है। हर घर में कम से कम एक रोजगार और स्वरोजगार का अवसर देने के वादे के साथ युवाओं को और अधिक प्रौत्साहन देने का काम भाजपा द्वारा किया गया है। मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की बात कही गई है। अगले पांच साल में 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन का भी वितरण किया जाएगा।
मंगलवार को बबीना विस क्षेत्र के ग्राम प्रथ्वीपुर, नया खेड़ा, जौनपुर, बघौरा, बडौरा, मबई, डेली, देवरा, चिरगांव, नौहरा, सारमउ में जनसंपर्क के दौरान भाजपा उम्मीदवार राजीव पारीछा ने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र की बजाय संकल्प पत्र नाम बहुत सोच समझ कर दिया है क्योंकि इसका मकसद चुनावी घोषणा करना नहीं, बल्कि प्रदेश को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प व्यक्त करना है। उन्होने कहा कि बेरोजगारी दूर करना एक नारा हो सकता है, लेकिन इसके लिए एक कार्ययोजना का होना बहुत जरूरी है, पांच साल में जनता जान गई है कि तमाम समस्याओं के समाधान की कार्ययोजना और उसे लागू करने की संकल्प सिद्धि सिर्फ भाजपा के पास है। पूर्व विधायक केपी राजपूत ने कहा कि भाजपा में ही सर्व समाज का कल्याण संभव है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, महापौर रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह वीरू यादव, विधानसभा संयोजक विनोद नायक, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग जगदीश साहू, सांसद प्रतिनिधि गोविन्द रायकवार, प्रभारी विधानसभा रमेश लोधी, श्रीलाल अहिरवार, जिपं सदस्य बालकिशन बरार, मनोहर राजपूत प्रधान, बलवीर पाल, अमर सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष, अवतार सिंह, निखिल सगौली, दीपक राजपूत चिरगांव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास, बादाम राजपूत, प्रमोद मिश्रा, ेकुंदन राजपूत, बृजेन्द्र राय, लजौरी हरिओम सिंह, मानसिंह, बृजमोहन, मनीराम, कल्लुपाल, अरविन्द राजपूत, रामजी षरण, दिंगत चतुर्वेदी, बल्ले, रुपेश नायक, महेश समेले, तुला राम अहिरवार, रंगीलाल अहिरवार, मुन्ना लाल दरोगा, दिनेश महाराज पार्लर, संतोष नन्ना पार्लर, कल्लू चाचा पार्लर,राधा रमन मिश्रा,जीतू महाराज, गरबो जय नारायण नायक,मनमोहन सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सुरेंद्र राजपूत लेवा,मोंटी रॉय,कुंदन राजपूत,पुष्पेंद्र यादव बरेठी, संजू पटेरिया, राम मिलन यादव टेढ़ोल, वरुण वर्मा तेदोल,वरुण वर्मा तेदोल,पवन कुशवाहा,दुष्यंत राजपूत मनोहर राजपूत प्रधान रोरा,सुनील श्रीवास्तव वाबल, अखिलेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र राय दिगारा, मण्डल अध्यक्ष हरदास प्रजापति, सतीष राजपूत, गुमान कुषवाहा, मनोज झरखाड़िया, अषोक जादौन, अकीलउद्दीन, विक्रम कुषवाहा, अभिषेक मकड़ारिया, दींक्षात ओझा, चन्द्रभान राजपूत, अषोक राजपूत, भरत सिंह, राकेष राजपूत पूर्व प्रधान, बब्लू प्रधान, देवेन्द्र राजपूत, मैथली राजपूत, नेहा राजपूत, राहुल राजपूत, प्रदीप दुबे बरुआसागर प्रकाश अहिरवार बरुआसागर, शेष अहिरवार बरुआसागर,भगवान दास कुशवाहा कैलाश तिवारी बरुआसागर, अंकित कौशिक, भगवान दास कुशवाहा मानवेंद्र राजा केशव प्रधान बरल गुलाब कुशवाहा बावल राजपाल सिंह परमार बावल नरेंद्र कुशवाहा बावल,बच्ची लाल यादव नन्ना तिलेथा, अंगद यादव कोलवा,पर्वत कुशवाहा मुन्नू पचेरिया,अनुभव चतुर्वेदी,जय हिंद पाल शैलेंद्र ठाकुर,नरेश यादव विजय दुबे, रवि आषीष झा, महेन्द्र, स्वामी राजपूत, राजा ठाकुर, अषोक राजपूत, किषोरी लाल राजपूत, रवि नायक, अनुज सरवारिया, अरविन्द बालौटिया, बालेन्द्र बमनुआ, रवि, प्रधान भागचन्द्र कुषवाहा, पूर्व प्रधान किषनलाल कुषवाहा, ओमप्रकाष कुषवाहा, महेष कुषवाहा, राजेन्द्र, राकेष, रमाषंकर चौबे, धनसिंह नीलू राजावत आदि उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment