- भाजपा की नीतियां जातिवादी, धर्म के नाम पर तनाव और नफरत फैला रही : कैलाश साहू
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 9 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक कैलाश साहू ने कहा कि बसपा सर्वसमाज के उत्थान में कार्य करती है। सत्ताधारी पार्टियों के चंगुल से छूटने के लिए जनता परेशान है। इस बार जनता की आवाज बसपा ही है। कैलाश साहू ने पुलिस चौकी, कछियाना मोहल्ला, टपरिया, टोरिया मोहल्ला, सारन्ध्रा नगर, हंसारी, ग्वालटोली, कुम्हार टोली आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क में सर्वसमाज के लोगों को बसपा की नीतियों से अवगत कराया। पूर्व विधायक कैलाश साहू ने कांग्रेस, सपा और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दलितों और गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया है। कांग्रेस पर हमेशा दलित विरोधी रहने का आरोप लगाया। उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सपा नीत सरकार में गुंडों, माफियाओं का बोलबाला रहा है। सपा सरकार में दंगे, लूट खसोट होता रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियां जातिवादी, धर्म के नाम पर तनाव और नफरत फ़ैलाने की हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराध बढ़ा है, दलितों पिछडे वर्गों को भी भाजपा सरकार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है। बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने कहा कि बसपा अन्य पार्टियों की तरह विज्ञापन देकर हल्ला नहीं करती बल्कि काम करने में विश्वास रखती है। इसीलिए हमारी पार्टी बिना घोषणा पत्र के जमीनी स्तर पर काम करना पसंद करती है।' उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता हर बूथ को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। कार्यकर्ताओं का एक ही उद्देश्य है कि विधायक जिताकर लाना है और बहन जी को मुख्यमंत्री का ताज पहनाना है। वर्तमान समय में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता त्रस्त हो चुकी है और अब बहन जी के पहले के शासन को याद कर रही है। सत्ता में आकर जनता की सेवा करना ही बहन जी का संकल्प रहा है। पार्टी हर सीट पर चुनाव को लेकर संजीदा है और मतदाता वोट देेने को बेताब हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में मतदाताओं को सुरक्षित रखना भी पार्टी की जिम्मेदारी है। बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू ने कहा, बसपा फिर से सरकार बनेगी तो हम राज्य के विकास और गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, वकीलों, कर्मचारियों, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए उसी पैटर्न पर काम करेंगे।' जनसम्पर्क के दौरान देवेंद्र अहिरवार, तवरेज मंसूरी, प्रिंस चौधरी, संतोष अहिरवार, संतोष साहू, पवन चौधरी, सुमित वर्मा, मुकेश अहिरवार, शिवम् चौधरी, बलवान सिंह, अभिलाष कुमार, दीपक चौधरी, सुरेश साहू, सुधीर साहू, विद्या सागर साहू, मलखान सिंह, रेफियल मसीह, पंकज साहू, राजकुमार साहू, रामबाबू साहू बृजकिशोर साहू, राज साहू, शिवम् साहू, परमचंद्र साहू,सोनू कश्यप, सोनू सेन, रवि अहिरवार, आनंद साहू, रविंद्र चौधरी, पंकज कुमार मौजूद रहे.
वहीं, पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी कैलाश साहू कि धर्मपत्नी प्रियंवदा साहू ने पुलिया न. 9 में सघन जनसम्पर्क कर वोट देने कीजनसम्पर्क के दौरान बृजेश नंदनी जिला पंचायत सदस्य, अर्चना चौधरी, संजीव फाइटर विधानसभा अध्यक्ष, शानू भाई महानगर अध्यक्ष, मोहर सिंह राठौर, हरिराम राठौर वाहिद मंसूरी, अमजद खान, सुभाष अहिरवार, सचिन साहू, अंकित साहू आदि लोग मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment