शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 8 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को शिवाजी नगर क्षेत्र के व्यापक जनसंपर्क के दौरान मानसी गार्डन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भा.जा.पा. प्रत्याशी रवि शर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार जिस तरह जन-जन की सुरक्षा के संकल्प के साथ काम कर रही है, ठीक उसी तरह आपका बेटा रवि झाँसी की हर बहन बेटीयांे, व्यापारीयो, दुकानदारो सहित हर नागरिको का पहरेदार बनकर खड़ा है। किसी की हिम्मत नहीं कि वह व्यापारी भाईयों से हफ्ता वसूली करे या बहन-बेटियों पर गलत नजर डाले। भाजपा प्रत्याशी पं0 रवि शर्मा ने भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के राज में ही सभी का हित सुरक्षित है। सरकार ने हर मुश्किल के समय जनता की मदद की है।
जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा,कुशवाहा समाज के अध्यक्ष व पूर्व सभासद राघवेन्द्र कुशवाहा (रम्मू), जिला मंत्री प्रमोद कुशवाहा दल-बल के साथ भाजपा प्रत्याशी पं0 रवि शर्मा का जनसम्पर्क कराया । इस मौके पर अपार जनसमूह का भरपूर स्नेह भाजपा प्रत्याशी को मिला।
जनसम्पर्क के दौरान जिला महामंत्री अतुल जैन (बंटी), ओमकार भरद्दाज, राजकान्तेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,सतीश कुशवाहा,विकाश कुशवाहा,कल्लू पुरी, सभासद नीरज गुप्ता, सभासद संजय वाल्मीकी, प्रशान्त शर्मा, पंकज दुवे, अनूप समेले, बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज खटीक, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल संजय गुप्ता,आशीष गिरी, धर्मेंद्र कुशवाहा, अंकित साहू, राकेश कुमार साहू, अनिल साहू, राकेश सेन, प्रीतम सेन, सोनू सेन, बृषभान सेन, नीलेश बुधौलिया, राजीव चतुर्वेदी, प्रमोद कुशवाहा, अर्जुन खटीक, संजय पटवारी, भगवान सिंह कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, राजू कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, हृदेश कुशवाहा, भोला कुशवाहा, विक्की कुशवाहा, आशीष गुप्ता, योगेश भार्गव, विक्की बाल्मिक, बृजेंद्र बाल्मिक, अरविंद्र बाल्मिक, जितेंद्र बाल्मीकि, कमलेश परिहार, राकेश गुबरेले, सुमित सिंह, लखन कुशवाहा, बंटी गुर्जर, रामू कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, शगुन सिंह राजपूत, मुरारी लाल प्रजापति, निक्की अग्रवाल, विकास द्विवेदी, भा.जा.पा. जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने मेहंदी बाग में किया जनसंपर्क। इस दौरान शैलेंद्र सिंह, अंकुर दिक्षित, अखिलेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजेंद्र राय, मानसिंह, हेमंत पांचाल, गिरजा तिवारी, प्रमिला झा, कांति छत्रपाल, पुष्पेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र तिवारी, नीलम सकरेया, अनुज नीखरा, राहुल तिवारी, नीरज गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
मेयर रामतीर्थ सिंघल ने दतिया गेट बहार किया जनसंपर्क। इस दौरान पंकज गुप्ता, आकाश वर्मा, श्वेता नामदेव, नरेंद्र झा, राहुल तिवारी, रवींद्र खरे,विजय चोरसिया, निर्मल कुशवाहा, संदीप बर्मा, नीलेश कुशवाहा, रवि प्रकाश कुशवाहा, योगेंद्र बाथम, नमन शर्मा, कृष्णा कुशवाहा, प्रशांत आर्य, अर्जुन माहौर, लकी माहौर, और बंटी कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, पंकज गुप्ता आकाश वर्मा श्वेता नामदेव नरेंद्र झा राहुल तिवारी रवींद्र विजय चैरसिया रतन आदि उपस्थित रहे ।
पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध गुबरेले ने नगरा में किया जनसंपर्क इस दौरान जितेंद्र तोमर संध्यानंद, के। के साक्या , मनोज खजुरिया, आशीष चैकसे, राहुल, सुरेश, और हेमंत ठाकुर, नरेंद्र नामदेव प्रवीण कप्तान, सुरेश साहू, संतोष साहू, आदि उपस्थित रहे ।
किरण वर्मा सुमन ने किया जनसंपर्क के दौरान दिनेश प्रताप सिंह खेसारी पवन मिश्रा विजय सिंह राठौर अध्यक्ष मंडल शर्मा पंकज शुक्ला सत्य प्रकाश सैनी मनीष त्रिपाठी पिंकी सरदार भगत जी श्रीवास्तव अमित शर्मा विधानसभा त्रिपाठी चालाकेरे महेश सक्सेना विवेक उपाध्याय शुभम अग्रवाल जय जैन अंकुर पाठक भावेश सहारे मयंक परमार थी सीमा शर्मा सिसोदिया, आदि उपस्थित रहे ।
शहर के बिजली मार्केट में भा.जा.पा. प्रत्याशी रवि शर्मा के लिए घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया गया । इस मौके पर आकाश सिद्द, अमर सिद्द, अनूप जैन, पवन तिवारी, अनुज दिर्वेदी, सौरभ जैन, अजजु अग्रवाल, सुजीत तिवारी, जितेंद्र गुर्जर, आदि उपस्थित रहे ।
भा.जा.पा. प्रत्याशी रवि शर्मा के लिए जिला महामंत्री अमित साहू ने किया वार्ड न॰ 20 मे जनसम्पर्क। इस मौके पर सभासद अभिषेक जैन,अमन राय,चन्दन वर्मा,दिलीप पूरी,पंकज राय,आकाश साहू आदि उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment