झाँसी : भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में जनसम्पर्क कर मांगा जन-आशीर्वाद

 



शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 3 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में मेयर रामतीर्थ सिंघल ने वार्ड क्रमांक 6 नैनागढ़ व 55, झोगन बाग में ब्रहद जनसंपर्क कर जन - आशीर्वाद मांगा इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तोमर, आनंद ,संजय ,भरत सेन , (सभासद) प्रेम  कप्तान, आदर्श, सौरभ मिश्रा,  विनय प्रताप सिंह ,सभासद । उप सभापति नगर निगम सुनील नैनवानी भी उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में, पूर्व मेयर किरण राजू बुक्सेलर ने बड़ा गांव गेट बहार वार्ड नंबर 50 में जनसंपर्क किया गया साथ में रहे किशोरी रायकवार, अंकित साहू ,दीपक साहू, पवन अग्रवाल, सूरज कोठारी, संजय दुबे, राजीव दीक्षित, दिलीप पुरी, आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में, निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सराओगी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र  तोमर , मंडल अध्यक्ष ऋषि  सैनी, मंडल अध्यक्ष अंकित साहू, मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पाल, ने अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी टोलियों के साथ ब्रहद जनसंपर्क कर भाजपा के लिए जन- विश्वास प्राप्त किया ।
भाजपा नेता रानू देवलिया, स्वराज स्वामी, आदित्य त्रिपाठी, वीरेंद्र झा, दिलीप खटीक, सतीश कुशवाहा, ने बाहर ओरछा गेट पर बैठक कर भाजपा प्रत्याशी के रिकॉर्ड जीत के लिए जन विश्वास प्राप्त किया इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अंकित साहू, प्रियंका साहू, सभासद युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में, गुरुवार को भाजपा कार्यालय में सर्व मैथिल समाज समिति की बैठक जिलाध्यक्ष श्री मुकेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगदीश साहू जी और पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा जी के विशिष्ट आतिथ्य में विश्वकर्मा समाज के मैथिल समाज समिति, मैथिल ब्राह्मण समाज समिति, मैथिल-झा समाज समिति, विश्वकर्मा-झा समिति एवं पांचाल समाज समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे और भाजपा के प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में वोट कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में आनंद बिलेनिया अध्यक्ष मैथिल समाज समिति, राकेश पांचाल अध्यक्ष पांचाल समाज समिति, मुन्नालाल झा, जगदीश प्रसाद शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, मूलचंद झा, गिरीश विश्वकर्मा, एम सी गौड़, कुलदीप झा, लालाराम विश्वकर्मा, सुरेश पांडे ,संतोष झा, शालिग्राम झा, रामबाबू झा, सूर्यप्रकाश शर्मा, हरि शंकर झा, आदि उपस्थित रहे ।

Comments