शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 13 फरवरी 2022, (दैनिक पालिग्राफ)। विधानसभा का चुनावी समर जारी है। बसपा के अधिकृत प्रत्याशी कैलाश साहू विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर खूब आर्शीवाद ले रहे हैं। वह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले. उन्होंने सैयर गेट, ओरछा गेट, कसाई मंडी, शांति भवन, बकरा मंडी, सागर गेट, लक्ष्मी गेट, बंगलाघाट आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कैलाश साहू ने कहा कि जनपद के लोगों ने उन्हें व उनके परिवार का हमेशा साथ दिया है। उन्होनें कहा कि झाँसी की जनता ने सदैव हमारे परिवार को प्यार दिया है, क्योंकि हमारा इनका भावनात्मक का रिश्ता है। हमें हर वर्ग, जाति, धर्म और मजहब का खुलकर समर्थन मिल रहा है। जनता के सुख-दुख में वह व उनका परिवार में हमेशा साथ रहा है और आगे भी हमेशा क्षेत्र कि जनता के साथ उनका परिवार खड़ा रहेगा। श्री साहू ने कहा कि वह जब भी क्षेत्र मेें अपने लोगों के बीच-जाते है तो उन्हेें हमेशा लोगों द्वारा काफी सम्मान दिया जाता है। झाँसी की जनता उनके साथ है और वह बसपा को इस बार भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने जनता से कहा कि कहा कि उसी विश्वास और आशीर्वाद की जरूरत है, जो जनता से उन्हें पूर्व में मिला था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवा रोजगार की कमी से जूझ रहा है। महंगाई ने गरीब आदमी की परेशानी को और बढ़ाया है। खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से महिलाओं के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। कैलाश साहू ने कहा कि अब बदलाव जरूरी है। क्षेत्र के विकास व स्वास्थ्य सुविधाओं पर खरा उतरूंगा और जहां जो समस्या है, उसे दूर करूंगा। उन्होंने प्रकाश व्यवस्था के साथ ही मूलभूत सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को मतदान है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बसपा की नीतियों को हर जगह आधार बनाते हुए वोट की अपील की। यह भी कहा कि फैसला लोकतंत्र के हाथ है। बस आशीर्वाद चाहिए. जनसम्पर्क के दौरान अमजद खान, वाहिद खान, देवेंद्र अहिरवार, मनोज कुमार, राहुल अहिरवार, बंटी, संतोष वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, दिनेश वर्मा, राजकुमार साहू, बृजकिशोर साहू, पंकज साहू, रोहित अहिरवार, सुनील साहू, पारस साहू, मोनू अहिरवार, चंद्रभान, विवेक, चंद्रशेखर आजाद आदि बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment