भाजपा में हर जाति व धर्म का सम्मान है : रवि शर्मा

 



  • सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार ने भाजपा का थामा हाथ
  • मुस्लिम वर्ग का बड़ा प्रबुद्ध वर्ग आया भाजपा के साथ
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 4 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सदर विधायक रवि शर्मा ने उन्नाव गेट बाहर गीता-कॉलोनी में आयोजित स्वागत - समारोह में कहा कि  भारतीय जनता पार्टी की एक मात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसमें हर जाति व हर धर्म के लोगों का सम्मान है। जन - विश्वास भी इसलिए भाजपा के साथ है। मोदी योगी सरकार में किसी विशेष धर्म या विशेष जाति को देखकर देश या प्रदेश का विकास नहीं किया, भाजपा ने जन जन के कल्याण की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया विश्वास हासिल किया है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार उर्फ रज्जन झा ने  अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समक्ष भाजपा का हाथ थामा।
इस मौके पर सभासद पप्पू यादव, चंद्रभान सिंह, राकेश भार्गव, मनीराम कुशवाहा, अनिल वर्मा, रामनरेश वर्मा, भगत सिंह, सरदार कल्लू साहू, द्वारका प्रसाद झा, अर्जुन साहू, आशीष साहू, नितेश करोसिया, धर्म झा, अखिलेश शर्मा, ऋषव झा,पिंटू यादव, घनश्याम सोनी, राजू खटीक, हेमंत झा, अशोक साहू सभासद, प्रमिला झा, सहित अनेक उनके कार्यकर्ता उपस्थित रहे संचालन राजू देवलिया ने किया ।
वहीं, खुशीपुरा  मे मस्जिद के पास अल्पसंख्यक  समाज  के लोगों द्वारा एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गयाम जिसमें भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा का भव्य स्वागत एवं तुला दान किया गया । जिसमें अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भाजपा की नीति-रीति एवं मोदी - योगी के देश प्रदेश में विकास कार्यो एवं सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा झांसी में चहुमुखी विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा परिवार मे शामिल हुये । मुख्य रूप से संतोष करेला, सुधीर सिंह गौर,शेलेन्द्र सिंह,विक्रम भदोरीय,उमाशंकर राय , गोलु गुप्ता, मो॰ नदीम, मो॰ नसीम,मो॰अखतर, आसिफ,सलमान,हाफ़िज़,मुमताज़,पप्पू भाई,बबलू,मुन्ना खान,इमरान कुरेसी,फिरोज खान,कादिर,बाबर खान,व भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा प्रदेश कार्य सदस्य राजेश पाल, ने करारी उन्नाव गेट, सहित झांसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया ।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप शरावगी के नेतृत्व में सी पी मिशन कंपाउंड में वृहद्ध जन-संपर्क किया गया । इस मौके पर सेक्टर संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव, सीए दुष्यंत चतुर्वेदी, नितेश शर्मा, डॉक्टर बीवी आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल शर्मा, मीरा निरंजन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
वार्ड नंबर 3 व 4 भट्टा गांव के खिरकपट्टी क्षेत्र में भाजपा नेता राजू अहिरवार, गौरव गोस्वामी, अमित साहू भट्टागांव, अर्जुन सिंह, सुरेश कुशवाहा, रिंकू वर्मा, सुरेंद्र राय, अनिल कुशवाहा, राजेश राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तालपुरा क्षेत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध गुबरेल, सभासद श्रीमती इंदु वर्मा, संजय बाल्मीकि, गोविंद दास वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, किशोर वर्मा, अवतार खटीक, अंकित साहू, पूर्व पार्षद अनिल मुस्तारिया आदि ने जन- जन से पुन: योगी बाबा की सरकार बनाने की अपील की।
इस दौरान महापोर रामतीर्थ सिंघल ने आई॰टी॰आई व सीपरी मंडल वार्ड नंबर 31 मे जनसंपर्क किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष ऋषि सैनी, सत्यकांत पुरोहित, राकेश शिवहरे, शशांक गुरनानी, विशाल रायकवार, संदीप सिंह, मनीष त्रिपाठी, मनीष पाठक, रितेश शर्मा, धर्मेंद्र दिर्वेदी, अनिल सुदेले, वीरेंद्र सिंह तोमर, (मोंटी), राहुल तिवारी, आदि उपस्थित रहे ।

Comments