शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 1 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को विधायक रवि शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा ने मंगलवार को मसीहा गंज में जनसंपर्क किया। इस दौरान नीलम सकरेया ,ममता लश्करे ,कुसुम कुशवाहा, नीरजा गुप्ता, प्रमिला कुलकर्णी, ज्योति पटेरिया, पल्लवी चतुर्वेदी ,ऊंषा सिरोतिया, निपुर पाठक ,रेखा रजनी गुप्ता, शालिनी गुरबक्सनी, आदि उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में सीपरी कालीबाड़ी में सीपरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक कर जनसंपर्क किया गया। जिसमें अनिल सुरेंद्र डॉक्टर, कुबेर मिश्रा, तुलसी सोनी, ऋषि सैनी ,प्रियांशु डे, संजय चड्डा ,राकेश तिवारी, मनीष त्रिपाठी ,मुकेश यादव ,आरती शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।
महापौर राम तीर्थ सिंगल वार्ड नंबर 23 कृष्णा एनक्लेव में जाकर विधायक रवि शर्मा के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे विशाल राय कुमार संदीप सिंह संजय दुबे विधायक प्रकाश भारती अरोड़ा हरीश अग्रवाल आशीष तिवारी , प्रियाशु डे, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि इसी क्रम में विधायक रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा ने भी मंगलवार को सिमराहा, बड़ा गांव गेट बहार, एवं गोंदू कंपाउंड में जनसंपर्क किया। इस दौरान महेंद्र श्रीवास्तव, शक्ति महाराज, गगन दुबे, राधे लीटोंरिया, हार्दिक कुशवाहा, आशीष केसरिया, अमन पटेरिया, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment