झांसी: मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मण्डलायुक्त की अनोखी पहल


  • ग्राम एवं ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधि अनुभव के आधार पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सार्थक कदम उठायें
  • नैतिक आधार पर प्रत्येक वयस्क मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना झ सबसे अधिक मतदान करने वाली ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 17 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को मण्डलायुक्त  डॉ० अजय शंकर पाण्डेय  की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत झाँसी मण्डल के समस्त ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पंचायत सहायक के साथ मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार 16 फरवरी 2022 को आयोजित वेबिनार कार्यक्रम में जनपद झाँसी के कुल 524 ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा गुरुवार 17 फरवरी 2022 को प्रथम सत्र में जनपद ललितपुर के कुल 510 प्रतिभागियों द्वारा एवं द्वितीय सत्र में जनपद जालौन के कुल 540 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आयोजित मतदाता जागरूकता देबिनार कार्यक्रम में उप निदेशक (पंचायत) द्वारा मताधिकार के महत्व पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से अपील की गयी कि 20 फरवरी को अपनी ग्राम पंचायतों के समस्त मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक मतदान कराए तथा किसी के बहकावे में न आयें।

मतदाता जागरूकता वेबिनार को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर पाण्डेय, झाँसी मण्डल, झाँसी द्वारा मतदान के महत्व, नैतिक मतदान एवं विवेक पूर्ण मतदान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डॉ० अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त द्वारा यह अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने में ग्राम पंचायत प्रधान एवं पंचायत सदस्य को महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसी तरह ग्राम पंचायत में कार्यरत विभिन्न विभागों के प्रन्ट लाइन वर्कर (पंचायत सहायक, आशा, ए०एन०एम० आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, रोजगार सेवक आदि) भी जनप्रतिनिधियों के साथ सहयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करा सकते हैं। डॉ० अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों, आम मतदाताओं को आश्वस्त किया गया कि यह शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन स्तर से सभी प्रकार की तैयारियों पूर्ण कर ली गयी है। सभी मतदातागण निर्भय होकर मतदान करें ताकि समाज, प्रदेश व राष्ट्र के लिये अच्छे नागरिकों/जनप्रतिनिधियों का चयन हो सके। सर्वाधिक एवं उत्कृष्ट मतदान कराने वाली ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन के पश्चात सम्मानित किए जाने का कार्य भी किया जायेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------


DAINIK PALIGRAPH 

(हर समय, आपकी खबर)। 

देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH' 

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 

https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw 

----------------------- 

संक्षिप्त विवरण 

'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।


Comments