झाँसी : सादगी के साथ भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने तीन सैट किए दाखिल

 


  • प्रस्तावक बने निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी,पूर्व सभासद व कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता देवी कुशवाहा एवं दिग्गज नेता जुगल किशोर साहू
  • आज फिर कांग्रेस के अनेक समर्पित नेता व कार्यकर्ताओं ने थामा भगवा
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 1 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को भारतीय जनता के अधिकृत प्रत्याशी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा (एडवोकेट) ने नामांकन के आखिरी दिन 3 सैटों में सादगी के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपने प्रस्तावक और वर्तमान जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता व पूर्व पार्षद देवी सिंह कुशवाहा (देवी पहलवान) एवं साहू समाज के दिग्गज नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर साहू को बनाया ।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख पर भाजपा प्रत्याशी रवि  शर्मा ने अपने तीन सैट दाखिल किए । इस मौके पर सबकुछ आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों के तहत किया गया ।
बिना किसी तामझाम के भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा अपने तीन प्रस्तावों के साथ कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए इस मौके पर आशीष तिवारी व कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्गज भाजपा नेता जयदेव पुरोहित, विनोद  नायक उपस्थित रहे ।
बताते चलें कि भाजपा में अन्य दलों के नेताओं का आना आज भी बदस्तूर जारी रहा। कांग्रेस के अनु॰जाति - जनजाति प्रकोष्ठ के पूर्व लोकसभा प्रभारी कांग्रेस ऋषि भारतीय (राष्ट्रीय महासचिव - सफाई - कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन); पूर्व पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस उर्मिला जिलाध्यक्ष सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन सुरेंद्र मरसी एवं वाल्मीकि समाज के दिग्गज विशाल वर्मा, अतुल, जितेंद्र, विजय, अजय आदि लोगों ने भगवा थामा ।
विधायक रवि शर्मा का हुआ जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत जिसमें जैन समाज ने दिया भव्यजन समर्थन इस अवसर पर उपस्थित रहे अशोक जैन व्यापार मंडल चेयरमैन ,कमल जैन, सुशील जैन, विकल्प जैन, अशोक जैन, पारस जैन ,अरुण जैन ,सौरभ जैन, विनोद जैन, इंजीनियर सतीश जैन, प्रकाश जैन, के.सी जैन, विकास जैन, एवं प्रदीप जैन ।
बताते चलें कि भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा जिझोंतिया मंडल के तत्वधान में आयोजित श्रदेय पंडित राधारमन शांडिल्य की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के रानू देवरिया एडवोकेट, शिक्षक नेता रविंद्र गौतम, वरिष्ठ पत्रकार अहण द्विवेदी, संजीब त्रिपाठी, सहित अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बाबूजी को याद किया।
सुधा विहार कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने किया जनसंपर्क के दौरान परिचय बैठक एवं जनसंबाद हुआ ।  इस मौके पर उपस्थित रहे डॉ दिलीप शर्मा, सुशील भार्गव ,पप्पू दीक्षित ,शैलेंद्र बाजपाई ,आरपी सिंह ,आकाश अर्जरिया, सुशील भार्गव ,अजय वर्मा ,अखिलेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल ,दुष्यंत चतुर्वेदी ,अनिल दिक्षित ,श्याम लाल आर्य ,सुरेंद्र भार्गव ,मनीष अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। 

Comments