- एनआईसी कक्ष में समस्त प्रेक्षको की मौजूदगी व कैमरे की निगरानी में हुआ फाईनल रेंडमाइजेशन
- फाईनल रेंडमाइजेशन में विधानसभाओं के बूूथवार अलॉट किए गए मतदान कार्मिक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर
- 19 फरवरी को भोजला मंडी में विधानसभावार बने काउंटर से प्राप्त होंगी, समस्त मतदान कार्मिकों को ड्यूटी
- 19 फरबरी को मतदान कार्मिक समय से भोजला मंडी पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि सही समय पर पार्टी रवाना हो और वह समय से अपने बूथ तक पहुंच सकें
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 17 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में समस्त प्रेक्षक गणों की मौजूदगी, वीडियो कैमरे की निगरानी में पोलिंग पर्सन व माइक्रो ऑब्जर्वर का रेंडमाइजेशन हुआ। एनआईसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम रविंद्र कुमार ने रेंडमाइजेशन उपस्थित समस्त प्रेक्षकगण की मौजूदगी में कंप्यूटर के जरिए ईएमएस पर ऑनलाइन पोलिंग पर्सन व माइक्रो ऑब्जर्वर का फाईनल रेंडमाइजेशन कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फाईनल रेंडमाइजेशन के दौरान उपस्थित समस्त प्रेक्षक गणों को पोलिंग पर्सन के रेंडमाइजेशन की जानकारी देते हुए बताया कि आज फाईनल रेंडमाइजेशन के माध्यम से पीठासीन अधिकारी पी1, पी2, पी3 को विधानसभावार बूथ ऑलाट किए गए हैं इसके साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर को भी उनके बूूथ ऑलाट किये गये।
झांसी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित प्रेक्षकों के समक्ष पोलिंग पार्टी के फाईनलरेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि आज समस्त विधानसभाओं में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सुचिता, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पोलिंग पर्सन को उनकी विधानसभा में बूथ एलॉट किये जा रहे है। आज यह सुनिश्चित हो गया कि कौन-कौन सी पोलिंग पार्टी विधानसभा में कौन से मतदेय स्थल पर निर्वाचन के लिए जा रही हैं। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा 222- बबीना के 397 बूथ पर में 473 पोलिंग पार्टी जिसमें रिजर्व भी शामिल है के साथ एलॉट की गई है, जो अपने बूथ पर जाकर मतदान संपन्न कराएंगे। विधानसभा 223- झांसी नगर के 424 बूथ पर 506 पोलिंग पार्टी एलॉट की गई हैं, इसमें रिजर्व पोलिंग पर्सन भी शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा 224-मऊरानीपुर (आ.जा.) की जानकारी देते हुए बताया कि 484 बूथ पर 576 पोलिंग पार्टियों को एलॉट किया गया है इसमें रिजर्व पोलिंग पर्सन शामिल हैं, सभी पोलिंग पार्टी को उनके बूथ अलॉट कर दिए गए हैं उन्हें 19 तारीख को भोजला मंडी से ड्यूटी पत्र प्राप्त होंगे। विधानसभा 225- गरौठा की जानकारी देते हुए बताया कि 430 बूथ पर 512 पोलिंग पार्टी एलॉट की गई है जिसमें रिजर्व भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी 1739 बूथ पर सुचिता, शांतिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने हेतु पोलिंग पर्सन अलॉट कर दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने फाईनल रेंडमाइजेशन के दौरान प्रेक्षकों को बताया कि आज जनपद के 196 विधानसभा बार क्रिटिकल बूथ पर 237 माइक्रो ऑब्जर्वर जिसमें रिजर्व को भी शामिल किया गया है, उन्हें भी रेंडमाइजेशन के माध्यम से उनकी विधानसभा में बूथ अलॉट किया गया।
पोलिंग पर्सन का फाईनल रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न होने के पश्चात मा. सामान्य प्रेक्षक बबीना/झांसी नगर द्वारा यह निर्देश दिए गए की समस्त बूथों पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ईवीएम डिस्पैच स्थल पर पोलिंग पार्टियों के लिए खानपान की भी व्यवस्था हो तथा दिव्यांगजन हेतु मतदेय स्थल पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पर्सन को अपने विधानसभा में ड्यूटी प्राप्त करने हेतु परेशानी ना हो उसके लिए भोजला मंडी रवानगी स्थल पर पोस्टर और बैनर के माध्यम से उनकी पार्टी और गंतव्य बूथ की जानकारी अवश्य दी जाए। पोलिंग पार्टी के रात्रि विश्राम पर उनके भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसके अतिरिक्त उन्हें रात्रि विश्राम हेतु भी व्यवस्था है बना ली जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित प्रेक्षक गणों को बताया कि जनपद के सभी बूथों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों हेतु भोजन की व्यवस्था उनके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर एमडीएम के माध्यम से कराई जा रही है तथा रात्रि विश्राम से संबंधित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था लेखपाल द्वारा कराई जा रही है। पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु टैंकर तथा चाय आदि के लिए स्टॉल की भी व्यवस्था की जा रही है।उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को राजनीतिक दल अथवा उनके प्रतिनिधियों द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा अथवा भोजन प्राप्त ना करने हेतु निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बूथ पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ पर पोस्टर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र के विकल्प की भी जानकारी दी जा रही है ताकि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस दौरान प्रेक्षक झांसी/बबीना एन नवीन सोना, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा मऊरानीपुर सीवी बालट, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा गरौठा श्रीमती वेट्रि सैल्वी के. पुलिस प्रेक्षक मागेश कुमार, व्यय प्रेक्षक महावीर प्रसाद मीणा, प्रभारी कार्मिक/सीडीओ शैलेष कुमार, डिप्टी डीईओ/एडीएम ए के सिंह, एडीएम न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, डीआईओ आसिफ खान, एडीआईओ शक्ति अग्रवाल मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment