जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में आये सभी प्रेक्षकों को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों से कराया अवगत



  • प्रत्येक बूथ पर मतदान कार्मिकों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहें
  • आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, सोशल मीडिया पर सतत दृष्टि बनाए रखें
  • निर्वाचन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए र- प्रेक्षक
  • विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियां जनपद झांसी की हैं बेहतर - प्रेक्षक

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 3 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। गुरुवार को विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षकों संग जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने जनपद के निर्वाचन में लगे प्रमुख अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया, सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने जनपद में आये सभी प्रेक्षकों का स्वागत किया, तत्पश्चात् निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों से उनका सामान्य परिचय करवाया, उसके पश्चात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने झांसी के भौगोलिक और राजनैतिक परिदृश्य का सामान्य परिचय प्रेक्षकों के सामने रखा, साथ ही विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में बिन्दुवार प्रेक्षकों को जानकारी दी।

जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1511525 वोटर है, इसमें से कुल 805358 पुरूष मतदाता, जबकि 706077 महिला मतदाता है, जबकि 90 ट्रांस जेण्डर मतदाता है, जबकि 1735 पोलिंग बूथ है, 4 बूथों को 1250 से अधिक मतदाता होने के कारण बनाया गया है,आयोग द्वारा अनुमति प्राप्त कर ली गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत हम मतदाताओं को लगातार जागरूक बनाने का काम कर रहे है, इसी जागरूकता का परिणाम है कि अन्य वर्षो के मुकाबले इस वर्ष मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि बूथ इतने अच्छे बनाये जाये की वहां आसानी से लोग पहुंच सके और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद की सभी विधानसभाओं में निर्वाचन संबंधित जानकारी दी,उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों सहित माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, द्वितीय प्रशिक्षण की भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कहा कि विधान सभा चुनाव को शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए  लगातार जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे है, साथ ही आसमाजिक तत्वों पर भी नजर लगातार बनी हुई है, संवेदनशील बूथों पर भी निगरानी लगातार बनाये हुए है, उन्होंने प्रेक्षक गणों को बताया कि अब तक 45000 लोगों पर 107/16 की कार्रवाई व उन्हें पाबंद किया जा चुका है,127 लोगों को जिला बदर किया जा चुका है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर 82 बैरियर लगाए गए हैं जिस पर 24×7 फोर्स डिप्लॉयड है जो आने-जाने वालों की तलाशी का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 84 लाख रुपया नकद तथा 25000 लीटर शराब सीज की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जनपद में चयनित वल्नरेेबल एवं क्रिटिकल बूथों पर भी लगातार भ्रमण किया जा रहा है तथा मतदाताओं को निष्पक्ष, बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने कार्मिकों के प्रशिक्षण की जानकारी प्रेक्षकों को दी। सीएमओडा0 अनिल कुमार कहा कि चुनाव में लगे हुए कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगायी जा रही है, साथ ही नागरिकों का टीकाकरण कैंप आयोजित करते हुए लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर उपस्थित पांचों प्रेक्षकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। 222-बबीना/223 झांसी नगर विधान सभा के प्रेक्षकएन0नवीन सोना ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को सचेत रहने की अवश्यकता है ताकि निर्वाचन बेहतर ढ़ंग से हो सके, प्रशिक्षण के दौरान एरर की भी जानकारी दी जाए ताकि मतदान के समय एरर आने पर उसका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा था रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस के साथ  संयुक्त भ्रमण करना अवश्य करें।      

विधान सभा 225-गरौठा के सामान्य प्रेक्षक श्रीमती वेट्रि सेल्वी के0 ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य किया जाये, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विषय में जानकारी ली और एमसीएमसी द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी ली। जबकि व्यय प्रेक्षक श्री महावीर प्रसाद मीना ने कहा कि (एमसीएमसी) मीडिया मॉनीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी को बेहतरीन तरीके से अपना कार्य करना चाहिए जिससे चुनाव में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व राम अक्षयवर चैहान, अपर जिलाधिकारी प्रशासनए के सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट आरके सिंह, समस्त एसडीएम/रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य अधिकरीगण उपस्थित रहे।


Comments