झांसी: विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की मतगणना 65 सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी संपन्न

  •  समस्त विधानसभाओं कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षित, सीआईएसएफ/पुलिस बल के साथ अधिकारियों की भी तैनाती
  • कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना, राजनैतिक दल के प्रत्याशी मतगणना एजेंट बनाने के लिए आरओ से संपर्क करें
  • किसी भी क्रिमिनल बैक्ग्राउंड  वाले व्यक्ति को मतगणना एजेंट नहीं बनाया जाएगा 
  • प्रत्येक विधानसभा में 14 -14 टेबिलों पर होगी मतगणना, मतगणना के दौरान एजेंट भी उपस्थित रहेंगे
  • जनपद की सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के निर्देश
  • स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित, अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें
  • भोजला मंडी में पेयजल, शौचालय व सफाई व्यवस्था के साथ ही खानपान हेतु कैंटीन की व्यवस्था  करने के दिए निर्देश
  • सुरक्षा के दृष्टिगत मंडी में बिना पास के प्रवेश नहीं होगा,
  • मतगणना में कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों को मास्क, सैनेटाइजर, मास्क और फेस शिल्ड अवश्य उपलब्ध कराएं 

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 25 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जनपद झांसी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना कराए जाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि मतगणना की सभी तैयारियां को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना कार्य हेतु की जा रही तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी अपने एजेंट बनाए जाने के लिए अपने रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क करते हुए एजेंटों के नाम देना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पास निर्गत किए जा सकें। उन्होंने कहा कि बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं चारों विधानसभाओं में मतगणना हेतु 65 सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित रहेगें और अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहेगें, ताकि किसी भी गड़बड़ी को तत्काल रोका जा सके। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भोजला मंडी में मतगणना के दौरान प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों के लिए प्रवेश हेतु अलग से व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए ताकि मतगणना कार्मिकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो, उन्होंने कहा कि एजेंट को बिना पास की मतगणना स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जनगणना के दौरान जो बैरिकेडिंग लगाई जाए उसे अतिरिक्त मजबूती प्रदान की जाए। उन्होंने मतगणना स्थल तक आने वाले वाहनों की व्यवस्था क की जानकारी ली और कहा कि वाहनों के आने-जाने में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। जो पार्किंग बनाई जा रही है उसमें अधिकारियों के अतिरिक्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एजेंट के लिए भी पृथक से पार्किंग बनाया जाना सुनिश्चित कर लें।

उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ईवीएम पहुंचाने के लिए मजबूत बेरीकेटिंग लगाएं ताकि कार्मिकों को भी कोई समस्या ना आने पावे। ईवीएम को मतगणना टेबल तक ले जाने के लिए बिंदुवार कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाए और जो स्टाफ है उसका आईडी कार्ड चेक करने के उपरांत ही उन्हें स्ट्रांग रूम में प्रवेश की अनुमति दें।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH 
(हर समय, आपकी खबर)। 


देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH' 
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 
----------------------- 
संक्षिप्त विवरण 
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।

Comments