Top-10 गैंस्टर ऐक्ट के अपराधियों के विरुद्ध गैंस्टर एक्ट-14(1) की कार्यवाही करने के निर्देश

 


  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया क्रिटिकल/बल्नरेवल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, सभी व्यवस्थाओं को करने के दिए निर्देश
  • आपराधिक घटना में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध CrPC 107/116 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही  किए जाएं
  • ऐसे व्यक्ति जिनके विरुद्ध अधिक संख्या में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश
  • विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के निर्देश ।
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 13 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा क्रिटीकल एवं बल्नरेवल मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचिता, शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से कराए जाने के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी झांसी द्वारा चौकी मण्डी थाना नवाबाद अन्तर्गत  223–झांसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रिटिकल मतदेय स्थल बहुमंजलीय पूर्व माध्यमिक विद्‍यालय शिक्षा भवन परिसर खुशीपुरा एवं बिपिन बिहारी साइंस डिग्री कालेज  तथा बल्नरेवल मतदान स्थल वीरांगना झलकारी बाई इण्टर कालेज खुशीपुरा का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने उपस्थित चौकी इन्चार्ज से उपरोक्त मतदेय स्थलों के क्रिटिकल एवं बल्नरेवल होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। चौकी इन्चार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि मतदेय स्थल बहुमंजलीय पूर्व माध्यमिक विद्‍यालय खुशीपुरा  एवं बिपिन बिहारी सांइस इण्टर कालेज हिन्दु-मुस्लिम आबादी क्षेत्र होने के कारण क्रिटिकल श्रेणी में आता है तथा मतदेय स्थल वीरांगना झलकारी बाई इण्टर कालेज अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के कारण बल्नरनेवल की श्रेणी में आता है। चौकी इन्चार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में 260 लाइसेंसी शस्त्र हैं। जिलाधिकारी द्वारा चौकी इन्चार्ज को निर्देशित किया गया कि जिन व्यक्तियों को निर्वाचन के दौरान नियमानुसार शस्त्र रखे जाने की अनुमति है उनको छोडकर शेष व्यक्तियों से शस्त्र शत–प्रतिशत जमा किये जायें एवं गम्भीर अपराध करने वाले ऐसे व्यक्तियों, जिनपर गैंस्टर ऐक्ट में कार्यवाही प्रचलित है, की अपराध की संख्या के आधार पर बढते से घटते के क्रम में सूची तैयार कर ली जाये एवं Top-10 अपराधियों के विरूद्ध गैंस्टर ऐक्ट- 14(1) की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने चौकी बजरंग कॉलोनी थाना नवाबाद अन्तर्गत 223–विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के बल्नरेवल मतदेय स्थल प्राथमिक विद्‍यालय मैरी का निरीक्षण किया एवं चौकी इन्चार्ज से मतदेय स्थल के बल्नरेवल होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। चौकी इन्चार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में लगभग 14 वर्ष पूर्व हत्या जैसे गम्भीर अपराध हो चुके हैं, जिसके कारण मतदेय स्थल को बल्नरेवल चिन्हित किया गया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी झांसी द्वारा चौकी इन्चार्ज के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। चौकी इन्चार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में कुल 20 लाईसेन्सी शस्त्र है। जिलाधिकारी द्वारा चौकी इन्चार्ज को निर्देशित किया गया कि ऐसे व्यक्तियों जिनको लाईसेन्सी शस्त्र नियमानुसार रखे जाने की अनुमति है‚ को छोड़कर शेष शस्त्र शत–प्रतिशत जमा कराना सुनिश्चित किया जाए एवं जिनके विरूद्ध अधिक संख्या में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। इसके लिये गम्भीर अपराध करने वाले व्यक्तियों को अपराध की संख्या के बढते से घटते क्रम में एक सूची तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने भ्रमण के दौरान चौकी ग्वालियर रोड‚ थाना सीपरी बाजार अन्तर्गत 223-बबीना विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल प्राथमिक विद्‍यालय‚ लकारा का भ्रमण किया एवं मौके पर उपस्थित चौकी इन्चार्ज एवं थाना प्रभारी से मतदेय स्थल के बल्नरेवल होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। चौकी इन्चार्ज द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में पूर्व में कई हत्यायें हो चुकी हैंं‚ जिसके कारण मतदेय स्थल को बल्नरेवल की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया‚ परन्तु विगत लगभग 05 वर्षाें में ग्राम में कोई ऐसी अपराधिक घटना नहीं हुई है। अपराधिक घटना में संलिप्त 03 व्यक्ति अभी ग्राम में है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त् व्यक्तियों को यदि मा़० न्यायालय द्वारा दोषमुक्त नहीं किया गया हो तथा उनके विरूद्ध संगीन अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हो‚ तो उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही शस्त्र जमा कराये जाने की कार्यवाही भी समय से पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए।
 इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के व्यवस्थापक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित 

Comments