झांसी: क्रीड़ा भारती ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लगाए सामूहिक सूर्यनमस्कार, ‘करो योग रहो निरोग’ का दिया संदेश

 




शुभम श्रीवास्तव

झाँसी, 30 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। स्वतंत्रता के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में सामूहिक सूर्यनमस्कार लगाकर ‘करो योग रहो निरोग’ का संदेश दिया गया। रविवार को जनपद झाँसी के जीव शाह तिराहे स्थित एसपीआई इंटर कॉलेज में कोविड नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी पर रहकर क्रीड़ा भारती के सैंकड़ों की सख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर सूर्यनमस्कार लगाकर आम जनमानस को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।

बताते चलें कि आजादी के 75 वे वर्ष पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन सहित देश के सभी योग एवं सामाजिक संगठन इस बार 75 करोड सूर्यनमस्कार का गिनीज बुक का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। क्रीड़ा भारती जिला झांसी द्वारा भी इस आयोजन का आव्हान पूरे जिले भर में किया गया ओर 23 से 30 तक पूरे जिले में नियमित रूप से 13 सूर्यनमस्कार प्रतिदिन लगाने का संकल्प लिया गया।

इसी आव्हान के अंतर्गत झांसी महानगर के सभी सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओ ने रविवार को जीव शाह तिराहे स्थित एसपीआई इंटर कॉलेज में कोविड नियमों का पालन करते हुए उचित दूरी पर रहकर क्रीड़ा भारती के सैंकड़ों की सख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर सूर्यनमस्कार लगाकर आम जनमानस को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। 

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री संजीव सरावगी ने सूर्यनमस्कार के बारे में उसके लाभ एवं नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में नगर की सभी संस्थाएं, खण्ड, उपखण्ड, विद्यालयों एवं शाखाओं पर अपने-अपने स्तर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी की इस 75वी वर्षगांठ को भारत देश विश्व स्तर पर सूर्य नमस्कार का गिनीज वर्ड रिकॉर्ड बनाकर यादगार बनाएगा।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गोलू रायकवार, अमन पटेल, ओम साहू, वचन सिंह, अनुज यादव, संजय रिछारिया, अभिषेक आर्य, ऋतु प्रजापति, धीरज वर्मा, सोनिया कुशवाहा, रिया साहू, खुशी कुशवाह, दीपशिखा कुशवाहा, हर्षिता वर्मा, मुस्कान कुशवाहा, शुभी गुप्ता सहित खण्ड एवं नगर के पदाधिकारियों सहित, विद्या भारती, अभा विद्यार्थी परिषद, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आदि संस्थाओ के नगर प्रमुख एवं जन सामान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments