मतदाता एक्सप्रेस ने जन-जन को मतदान के लिए जागरुक किया

  • उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लैग ऑफ करते हुए मतदाता एक्सप्रेस को विदा किया
  • मोठ, टहरौली, गरौठा, मऊरानीपुर, झांसी में भव्य स्वागत किया गया

शुभम श्रीवास्तव
झांसी,8 जनवरी 2022, (दैनिक पालिग्राफ)। मतदाता एक्सप्रेस का इलाइट चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मतदाता एक्सप्रेस को फ्लैग ऑफ करते हुए आगे के जनपदों के लिए प्रस्थान किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अवसर पर स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस झांसी आई।
आगमन पर स्वीप के नोडल अधिकारी कोमल यादव, उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी ने उत्साहपूर्वक मतदाता एक्सप्रेस का स्वागत किया। जिला सह नोडल अधिकारी मनमोहन मनु ने बताया कि मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस सबसे पहले आदर्श इंटर कॉलेज मोठ पहुंची। मतदाता एक्सप्रेस ने टहरौली, गरौठा, मऊरानीपुर एवं झांसी तहसील भ्रमण कर मार्ग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-जन को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित व जागरूक किया। सभी स्थानों पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नागरिकों ने उत्साह से स्वागत किया। जगह-जगह मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
इस अवसर पर प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी अबुल कलाम, तहसीलदार मदनमोहन गुप्ता, डॉ मोहम्मद नईम, आसमा खान, डॉ सुधीर कुमार, सुदर्शन शिवहरे, डॉ नीति शास्त्री, प्रगति शर्मा समेत गणमान्यजन व नागरिक उपस्थित रहे। संचालन मनमोहन मनु ने किया। आभार व्यक्त जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने किया।

Comments