स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाती है : सांसद अनुराग शर्मा

 



  • स्वच्छ भारत पर युवा संवाद का हुआ आयोजन
  • राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने लिया स्वच्छता की शपथ
शुभम श्रीवास्तव
झांसी,8 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने आज क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन गांधी सभागार में किया। इस कार्यक्रम में झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाती है। सामान्यत:, हमने हमेशा अपने घर में ये ध्यान दिया होगा कि हमारी दादी और माँ पूजा से पहले स्वच्छता को लेकर बहुत सख्त होती हैं, तब हमें यह व्यवहार कुछ अलग नहीं लगता, क्यों कि वो बस साफ-सफाई को हमारी आदत बनाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिये हमें हमेशा खुद का और अपने आसपास के पर्यावरण का ख्याल रखना चाहिये। हमे साबुन से नहाना, नाखुनों को काटना, साफ और इस्त्री किये हुए कपड़े आदि कार्य रोज करना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता की कमी से बहुत सारी समस्याएं सामने आती हैं। देश स्वच्छता के लिए संकल्पित है और निश्चय ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
प्रो पांडेय ने कहा कि हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिये और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिये, चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती ने कहा कि जिन लोगों की गंदी आदतें होती हैं वो भी खतरनाक और जानलेवा बीमारियों को फैलाते है। संक्रमित रोग बड़े क्षेत्रों में फैलाते हैं और लोगों को बीमार करते हैं, कई बार तो इससे मौत भी हो जाती है। इसलिये, हमें नियमित तौर पर अपने स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिये। हम जब भी कुछ खाने जाएँ तो अपने हाथों को साबुन से धो लें।
अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्वच्छता  के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। प्रति वर्ष स्वयंसेवक न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाते हैं बल्कि लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करते हैं।
इस अवसर पर प्रो अपर्णा राज, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ बाला लखेंद्र, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद ने अपने विचार व्यक्त किए तथा स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता पांडेय ने बताया कि यह पहला अवसर है जब हम लोग एक साथ पूरे जनपद को साथ लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज झांसी के साथ ही साथ अन्य जनपदों के स्वयंसेवक भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सहभागिता कर रहे हैं।
नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ उमेश कुमार ने बताया कि एक स्वयंसेवक को जागरूक करके एक परिवार को जागरूक किया जा सकता है। और जब एक परिवार जागरूक होगा तो एक समाज और समय के साथ ही साथ पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद ललितपुर के नोडल अधिकारी डॉ ओपी चौधरी कार्यक्रम अधिकारी डॉ शुभांगी निगम, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ यतींद्र मिश्र, डॉ बृजेश कुमार लोधी, डॉ यतींद्र मिश्र, डॉ प्रशांत मिश्र, डॉ मिली भट्ट, डॉ प्रीति निगम, दिया सुधीर कुमार त्रिपाठी, शिव प्रकाश त्रिपाठी, डॉ रोबिन सिंह एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपम व्यास एवं आभार प्रभारी कुलसचिव प्रो अपर्णा राज ने व्यक्त किया।

Comments