सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगा कर भ्रम फैलाया जा रहा, दोषियों पर कार्यवाही हो : महेश कश्यप
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 13 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक जनपद झाँसी को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दी की कुछ शरारती तथ्यों व विरोधी पार्टी के द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो लगाकर फर्जी प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की साजिश की जा रही है उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि गोल्ड फ्रेंड्स व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फोटो लगाकर व्हाट्सएप किया है, जिसमें एक विशेष समुदाय के लोगों को सपा सरकार बनते ही फर्जी लाभ देने की बात कही है जोकि सरासर गलत है, उन्होने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की ऐसे व्हाट्सएप मैसेज से सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिल रहा है तथा आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये। क्योंकि इस तरह का भ्रम फैलाकर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि को वो धूमिल करना चाहता है यह सब विरोधी दल की साजिश है इसे तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें । इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने पत्रकारों से वार्ता करते हुऐ कहा कि प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिससे विरोधी पार्टी समझ गयी अब वही लोग इस तरह का भ्रम फैलाकर धर्म जाति वादि कि गंदी राजनीति पर उतर आये वो अपने को हारा महसूस करने लगे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब उनकी पार्टी में थे तो सब ठीक था किन्तु आज जग जाहिर है खिसियानी बिल्ली खम्बा नौचें जैसी हरकत पर उतर आये है । स्वामी प्रसाद मौर्य जान चुके थे की यहाँ दलित पिछड़ों, नौजवानों, महिलाओं की आवाज को दवाया जा रहा है जिस कारण उन्हें अपने मंत्री पद से स्तीफा दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजय सूद, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सीता राम कुशवाहा, सलमान पारीछा, नरेन्द्र झा, नीरज अग्रवाल, शकील खान, बंटी खटीक, पूर्व पार्षद अमित कुशवाहा, आरिफ खान, नवीन यादव धीरज पार्षद ,पुष्पेंद्र यादव मोड़, विक्रम सिंह यादव, मनोज कोरी सिया, आलोक यादव नन्ना, मोहम्मद ताहिर, नासिर सलमानी, सन्तोष कुशवाहा, मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment