जिलाधिकारी ने दिए जनपद के समस्त इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन के कैंप आयोजित करने के निर्देश ताकि नियमत: विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन कराया जा सके
- विद्यार्थियों द्वारा वैक्सीनेशन कराए जाने की सूचना को क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश
- शिक्षक गण विद्यार्थियों को दूरभाष के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप की जानकारी दें, शिक्षक का दायित्व कक्षा में शत प्रतिशत छात्रों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए
- समस्त इंटर कॉलेज में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने का दायित्व प्रधानाचार्य को सौंपा गया
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 21 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में समस्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि 15 से 17 वर्ष आयु के विद्यार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने हेतु संबंधित विद्यालय पर कैम्प लगाए जाने की कार्य योजना तैयार कर ली जाए। इस हेतु जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा एक लिखित आदेश जारी करा लिया जाए कि संबंधित इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन कैम्प किस तिथि को लगाया जाना है। कोविड वैक्सीनेशन कैम्प की सूचना तीन दिवस पूर्व संबंधित प्रधानाचार्य को अवश्य हो जाए। संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों को पृथक-पृथक कक्षा का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने का दायित्व दिया जाए।जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य की बैठक में कहा कि संबंधित शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों से उनके दूरभाष पर संपर्क किया जाए तथा उन्हें विद्यालय में वैक्सीनेशन प्राप्त करने हेतु कहा जाए। यदि संपर्क करने पर कतिपय विद्यार्थियों द्वारा यह बताया जाता है कि उनके द्वारा अन्य स्थान पर वैक्सीनेशन करा लिया गया है, तो उनकी मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार कर ली जाए तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा इसका क्रॉस वेरिफिकेशन कर लिया जाए। यदि दूरभाष पर संपर्क करने के दौरान विद्यार्थी द्वारा यह बताया जाता है कि वह अन्य स्थान पर है एवं उनके द्वारा वैक्सीन लेना संभव नहीं है तो ऐसे विद्यार्थियों की लाइव लोकेशन लेकर सूची तैयार कर ली जाए।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि कोविड वैक्सीनेशन हेतु जिस कक्षा का दायित्व संबंधित शिक्षक को सौंपा जाए उसके द्वारा जब तक कक्षा का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं कराया जाता है, तब तक वह नियमित रूप से विद्यालय पर उपस्थित रहेगा। जिन विद्यार्थियों द्वारा वैक्सीन लेने से इंकार किया जाए, उनसे लिखित रूप से कारण सहित वैक्सीनेशन ना लेने की जानकारी ले ली जाए।
जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि 15 से 17 वर्ष के समस्त किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन कराया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उक्त कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, स्कूल कॉलेज नियमित खुलेंगे और शिक्षक स्कूल में उपस्थित होकर लगातार छात्रों को वैक्सीनेशन हेतु कॉल किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पी के मौर्य, प्रधानाचार्य नेशनल हाफिज सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान खान सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं अन्य इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment