- इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इण्डिया की बैठक में उर्दू को रोजगार से जोड़ने का उठा मुद्दा
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 19 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इण्डिया की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप शिक्षक नेता अब्दुल नोमान मौजूद रहे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रमजान खान नें की। मण्डल अध्यक्ष नें बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उर्दू अनुवादकों की भर्ती निकाली गई थी। इसकी परीक्षा कराने के उपरान्त भर्ती को निरस्त करने के निर्णय से परीक्षार्थियों के साथ हुए खिलवाड़ पर उन्होंने नाराज़गी प्रकट की। रमजान खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रमुख राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र भेजा गया है। इसमें उर्दू अनुवादकों की निरस्त भर्तियों को पुनः बहाली को घोषणापत्र में शामिल करने की मांग की गई। मुख्य अतिथि नें कहा कि उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार और राजनैतिक दलों को सकारात्मक मानसिकता दिखानी चाहिए। अब्दुल नोमान नें कहा कि वह राज्य भाषा को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक पटलों पर आवाज़ बुलन्द करेंगे। ज़िलाध्यक्ष तबरेज़ खान नें बताया कि उर्दू किसी जाति या धर्म की भाषा नहीं, बल्कि यह गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाली ज़ुबान है। इसको रोजगार से जोड़ने का काम किया जाना चाहिए। मण्डल सचिव किशोर कुमार नें सञ्चालन किया और जिला महासचिव हनीफ खान नें आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment