झाँसी : जिलाधिकारी द्वारा एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया गया निरीक्षण

 


  • आई सी सी सी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी संक्रमण के दृष्टिगत एतिहात बरतें
  • तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने हेतु तुलसी,अदरक,आंवला, च्यवनप्राश आदि सेवन करने का सुझाव
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 18 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेेट परिसर में निर्मित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण/बैठक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कमाण्ड सेन्टर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों/जन सामान्य के आने वाले फोन काल को रिसीव कर उनकी समस्त समस्याएं का निराकरण करें तथा आने वाले प्रत्येक फोन काल को रजिस्टर में दर्ज किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से वार्ता कर उन्हें सभी सुविधाएं जैसे- दवा किट, आईसोलेशन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। 
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आईसीसीसी का भ्रमण करते हुए मौजूद अधिकारी और कर्मचारीगणों को निर्देश दिए कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत आईसीसीसी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। उन्होंने आईसीसीसी में तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गिलोय,तुलसी,अदरक, आंवला के रस एवं च्यवनप्राश का सेवन करने का सुझाव दिया, साथ ही साथ कोविड काल में ऐसे किसी भी पदार्थ (ऐल्कहॉल, धूम्रपान) का सेवन नहीं करने की सलाह दी, जिससे  प्रतिरोधक क्षमता कम हो।
उन्होंने उपस्थित समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा विभाग द्वारा प्रिसक्राइब दवाओं का सेवन करें।
 जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड कमाण्ड सेन्टर की विद्युत व्यवस्था, दूरभाष/लैंडलाइन, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड कमाण्ड सेन्टर में आने वाले फोन को रजिस्टर में अंकन किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग करना सुनिश्चित करें ।इस मौके पर आईसीसीसी में तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments