डीएम ने दिए होम आइसोलेशन में रह रहे पेशेंट घर से बाहर घूमते पाए जाने एवं दूसरों में संक्रमण फैलाने पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश

 


  • होम आइसोलेशन वाले मरीजों की सूची संबंधित थानों में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश, थाना स्तर से भी होगा सत्यापन : ज़िलाधिकारी
  • क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करें जागरूक, वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को जागरूक करें : नोडल अधिकारी
  • जनपद में आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से ओवरड्यू वालों को तत्काल वैक्सीनेशन कराने की दें जानकारी
  • नगर निगम क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार तेज जल्द से जल्द संक्रमण को रोके जाने हेतु वैक्सीनेशन/ कोविड गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन
  • जनपद में निगरानी समितियां सक्रिय रूप से स्क्रीनिंग का कार्य करते हुए डोर-टू-डोर जाकर कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करें
  • जनपद में 15 से 17 वर्ष के सभी किशोरों को वैक्सीन से आच्छादित करने का लक्ष्य, शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले विद्यालय को किया जाएगा सम्मानित:- नोडल अधिकारी
  • नगर के पार्कों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का पालन करें
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 14 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी सुरेश चंद्रा, अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन, नियोजन कार्यक्रम कार्यान्वयन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता एवं ज़िलाधिकारी झाँसी की उपस्थिति  में जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं उसके प्रभावी बचाव हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही विशेष तैयारियां की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों का घर पर ही सफलतापूर्वक उपचार हो, उन्होंने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमिक मरीजों की घर में ही रहने की स्थिति को सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का टीम द्वारा मौके पर सत्यापन किया जाए और यदि मरीज होम आइसोलेशन में ना होकर अन्य स्थानों पर घूम रहे हैं और दूसरों में संक्रमण फैला रहे हैं तो उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 अथवा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 ke अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सूची संबंधित थानों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश इस आशय से दिए कि थाने स्तर पर भी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता कोरोना से बचने के सबसे बड़े उपाय और उपचार हैं। यद्यपि कोरोना की थर्ड वेव खतरनाक नहीं है फिर भी हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा। भीड़भाड़ के इलाकों तथा सार्वजनिक स्थलों व पार्को में जाने से बचें। सभी लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। बुजुर्गों, कमजोर व्यक्तियों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों को संक्रमण से बचाना होगा। शासन-प्रशासन, हेल्थ वर्कर, कोरोना वॉरियर्स सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा टेस्टिंग कार्य सक्रिय रूप से करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में व ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से  ग्राम प्रधान तथा नगरीय क्षेत्रों में पार्षदगण निगरानी समितियां अधिक सक्रिय हो और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। नगरी क्षेत्र में  आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशावर्कर, ए0एन0एम0 मिलकर कोरोना टीकाकरण के अभियान को सफल बनाएं।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ अवश्य लें। कोरोना वैक्सीन लोगों को निःशुल्क लगायी जा रही है, ने कहा कि अभियान चलाते हुए 15 से 17 वर्ष के सभी किशोरों को वैक्सीन से आच्छादित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में अध्यापक की शत-प्रतिशत उपस्थिति तय करते हुए क्लासवार बच्चों को बुलाकर वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो विद्यालय शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करा लेगा उसे सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहां की जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं ली है एवं जिन लोगों की दूसरी डोज़ ओवरड्यू हो चुकी है,उनसे फोन पर वार्ता की जाए एवं वार्ता करने के 48 घंटे के उपरांत उनसे दूसरी डोज़ प्राप्त करने की जानकारी भी प्राप्त की जाए।उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त संक्रमित व्यक्तियों से स्वास्थ्य के बारे में पूछा जाए और आवश्यक मदद पहुंचाए जाना सुनिश्चित किया जाए,इसके साथ ही इस की डेली मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में सबसे ज्यादा 95% संक्रमण नगर क्षेत्र में है, कई क्षेत्रों में वैक्सीनेशन शून्य है अतः सब सेंटर, सीएचसी,पीएचसी स्तर पर वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए, हम सभी का कोरोना संक्रमण की तेज गति को रोकना प्राथमिकता है। अच्छा जैसे जो भी उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए हैं सभी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करें यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से उचित समय पर कर लेंगे तो निसंदेह कोरोनावायरस फैलने से रोक सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, क्योंकि वैक्सीन, कोरोना से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। जितना अधिक वैक्सीनेशन होगा, कोरोना का प्रभाव उतना ही कम होगा। कोरोना वैक्सीन ले चुके व्यक्ति पर कोरोना का बहुत ही हल्का प्रभाव पड़ता है और यह एक सामान्य वायरल फीवर मात्र रह जाता है। इसलिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना सभी को अनिवार्य है। जनपद में सभी कोरोना वॉरियर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी उपलब्ध करायी जा रही है।उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण की कार्यवाही बेहतर ढंग से की जा रही है। कोरोना की फर्स्ट वेव एवं सेकेण्ड वेव के प्रबन्धन एवं नियंत्रण का अच्छा अनुभव है। हम सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए तथा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लेनी चाहिए, यही कोरोना से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार, एसपी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी, डीडीओ सुनील कुमार, डॉक्टर एनके जैन, डॉक्टर रविशंकर, डॉक्टर रेनू तरैया, बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम सहित समस्त एमओआईसी, चिकित्सक,  आदि उपस्थित रहे।

Comments