सांसद अनुराग शर्मा ने सीएम योगी व केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम "वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी" करने के लिए मांग की




ब्यूरो दैनिक पालिग्राफ
झांसी, 06 जनवरी  2022 (दैनिक पालिग्राफ)। सांसद झाँसी- ललितपुर  अनुराग शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर झाँसी रेल्वे स्टेशन का नाम " वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी " करने की मांग की है।  सांसद ने पत्र लिखकर बताया कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की अधिसूचना दिनाँक 28/12/2021 के अनुसार झाँसी रेल्वे स्टेशन का नाम बदलकर " वीरांगना लक्ष्मीबाई " कर दिया गया है जिसमें झाँसी नहीं है। 
उन्होंने पत्र में मांग की है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से झाँसी अलग नहीं होना चाहिए इसलिए झाँसी रेल्वे स्टेशन का नाम " वीरांगना लक्ष्मीबाई " से परिवर्तित कर " वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी " कर दिया जाए और इसके लिए सुस्पष्ट प्रस्ताव गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवा दिया जाए।

Comments