जनपद के 07 युवक एवं 06 महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया


शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 8 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। मुख्यमंत्री द्वारा 05, कालीदास मार्ग, लखनऊ से आनलाइन माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित 05 युवक व 05 महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण किया गया।
 प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कायर्क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी शिवराम सिंह, एम0एल0सी0 श्रीमती रमा निरंजन द्वारा झॉसी जनपद के 07 युवक एवं 06 महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया गया।
जनपद झांसी के 07 पुरुष मंगल दल के अध्यक्ष/मंत्री में सुधाकर नायक ग्राम पंचायत बावलटाडा विकास खंड बड़ागांव, जगमोहन ग्राम पंचायत भूपनगर बड़ागांव, राहुल ग्राम पंचायत बिरगुवॉ बड़ागांव, अंकित यादव ग्राम पंचायत बचावली बड़ागांव, संजय श्रीवास ग्राम पंचायत पाड़री बड़ागांव, राहुल परिहार ग्राम पंचायत हीरापुर विकास खण्ड बबीना, राजू ग्राम पंचायत नयाखेडा बबीना तथा 06 महिला मंगल दल के अध्यक्ष/मंत्री में राधा नायक ग्राम पंचायत बावलटाडा बड़ागांव, छाया ग्राम पंचायत भूपनगर बड़ागांव, सरला ग्राम पंचायत बचावली बड़ागांव, राजकुमारी ग्राम पंचायत पाडरी बड़ागांव, किरन ग्राम पंचायत बिरगुवॉ बड़ागांव, राधा ग्राम पंचायत नयाखेडा बबीना को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की गयी।
कायर्क्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी प्रशान्त सिंह जादौन, विशाल कुशवाहा, सुरेश पटेल, सुश्री रजनी, कनिष्ठ सहायक वैभव सिंह, घनश्याम सिंह त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Comments