झाँसी : आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा, लोग हुए मंत्रमुग्ध

 







शुभम श्रीवास्तव

झाँसी, 3 दिसम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को झाँसी महानगर के वासुदेव नगर की दतिया गेट बाहर बस्ती के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भव्य सजाई गई झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा भारती से कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सत्य प्रकाश व अध्यक्ष के रूप में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के महानगर अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बालिका विद्या मंदिर की प्रबंधिका श्रीमती निधि श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
बताते चलें कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई व वीर वीरांगना सैनिकों आदि के वेश मे हाथ मे तिरंगा एवं तलवार लेकर चल रहीं छात्राएं आकर्षण का केन्द्र रहीं। बालिकाएं वीरांगनाओं के रूप में थीं। नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर झांकी का स्वागत किया। शोभायात्रा में भारत माता के स्वरूप में सौम्या रावत, रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में इति तिवारी व दत्तक पुत्र के स्वरूप में सारा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
शोभायात्रा दतिया गेट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से प्रारम्भ होकर मेहंदीबाग, खजूरबाग, पठौरिया व लाल स्कूल से होते हुए पुनः सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में विश्राम की गई। शोभायात्रा विद्यालय प्रांगन में पहुंचने के उपरांत भारत माता की आरती विद्यालय की बहनों के द्वारा की गई ततपश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा भारती से कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. सत्य प्रकाश ने स्वतंत्रता के अम्रत महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि बच्चे ही कल इस देश को नेतृत्व और बेहतर भविष्य प्रदान करेंगे। हमें उन महापुरुषों से सीख लेते हुए अपने साथ साथ एक बेहतर राष्ट्र के लिए भी आगे आना होगा। ततपश्चात वन्देमातरम गायन कर व प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह सीताशरण तिवारी ने किया एवं आभार सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रबंधिका श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विभाग बौद्धिक प्रमुख नरेश सोनी, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री कल्पना सिंह,  आलोक, राजीव मिश्रा, आशीष कुमार, शुभम, बीके राजपूत, माधवेन्द्र परिहार एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भारत माता रथ का किया स्वागत






स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में मेहंदीबाग बस्ती में रामजानकी मंदिर पर भारत माता के रथ का पूजन किया गया। इस दौरान भारत माता की आरती व वन्दे मातरम गायन भी किया गया। इस दौरान कृष्णकान्त, हेतराम सेन, नगर कार्यवाह सीताशरण तिवारी व गणमान्य नागरिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments