मिस्टर एन्ड मिस बुंदेलखंड 2022 शो का झांसी ऑडिशन 4 दिसम्बर को, बॉलीवुड अभिनेत्री टीना दत्ता होंगी मुख्य अतिथि
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 2 दिसम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड झांसी में एस के अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी मिस्टर एन्ड मिस बुंदेलखंड 2022 होने जा रहा है। शो की ज्यादा जानकारी डायरेक्टर समीर खान जी ने देते हुए बताया कि इस शो में बुंदेलखंड के अलाबा और भी शहरों से तमाम कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाने व निखारने आते है सभी कलाकारों को इस शो के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका स्टेज पर दिया जाता है। इस शो से निकले हुए प्रतिभागि आज अच्छे मुकाम पर है। इस बार के शो में मुम्बई से झांसी शिरकत लाएंगी जिनको आपने टीवी पर उतरन सीरियल में देखा बॉलीवुड अभिनेत्री टीना दत्ता झांसी फिनाले में प्रतिभागियों को अवार्ड देती नज़र आएंगी। इस शो में प्रतिभागी चार कैटेगरी में ऑडिशन दे सकते है। मॉडलिंग, सिंगिंग,डांसिंग,एक्टिंग इस शो में हिस्सा लेने के लिए। प्रतिभागियों के लिए उम्र नही रखी गई है किसी भी उम्र का कोई भी इस शो में भाग ले सकता है। इस शो का ऑडिशन दिनांक: शनिवार 4 दिसम्बर को समय: 11 से 2 बजे तक स्टेशन रोड स्थित होटल k3 club Residency में किया जाएगा। covid19 के चलते सभी प्रतिभागियों से निवेदन है कि फेस पर मास लगा कर आये। इस शो के विनर को फ़िल्म स्टार द्वारा मिस बुंदेलखंड का ताज पहनाकर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। और आने बाले एलबम, वेबसीरीज, फिल्मो में चांस भी दिया जाएगा। इस शो को कराने का हमारी सोसाइटी का उद्देश्य है कि हमारे बुंदेलखंड के कलाकारों को स्टेज देना और उनकी कला को निखारना। इस मौके पर सोसाइटी के मेम्बर नवीन शुक्ला, सुंदर लिखार, राजेश रानी, पराक्रम प्रताप सींग, हैदर अली, नेहा कश्यप, डॉo मधुरिमा नायक, अतुल साहू, सुक्खपाल सिंह, बॉबी,तेजस्व प्रताप सिंह, नेहा केवट, शाइना खान, अजय निगम, नैंसी प्रजापती आदि मौजूद रहे।।
Comments
Post a Comment