एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षार्थी रोडवेज की बसों से बिना किराया दिए जा सकेंगे घर : यूपी सरकार


 शुभम श्रीवास्तव

लखनऊ, 28 नवम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2021)  का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अब तक विभिन्न जिलों से कुल 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं। एसटीएफ पूरे मामले की जांच करेगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों से बिना किराया दिए अपने घरों को वापस जा सकेंगे। वहीं एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अब दोबारा फीस नहीं देनी होगी।

प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज 28 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में प्रस्तावित थी। प्रदेश भर में 2336 सेंटर पर 19,99,418 परीक्षाथियों को परीक्षा देनी थी। परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग्स को पकड़ने के लिए हमने एक जाल बिछाया। बीती रात से अभी तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 23 लोगों को पकड़ा गया है। लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी और गोरखपुर में दो व्यक्तियों को पकड़ा है। कौशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोगों को एसटीएफ ने पकड़ा है।

Comments