शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 30 अक्टूबर 2021 (दैनिक पलिग्राफ)। शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में पूर्ण उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के शासन से निर्देश प्राप्त हुये है। उन्होने जनपद के समस्त अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार एकीकरण के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाये जाने एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये है।
अपर आयुक्त प्रशासन प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय के उपस्थिति में कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण करायी जायेगी।
Comments
Post a Comment