पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा मेधावियों को प्रोत्साहन राशि वितरित कर किया गया सम्मानित
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 19 अक्टूबर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को पं0 विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा न्यास के संस्थापक व बुंदेलखंड एकीकरण समिति के संस्थापक, पूर्व सांसद डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा जी की 82वीं जयंती पर पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास द्वारा प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह श्रीमती भगवती देवी थापक इंटर कॉलेज सकरार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ न्यास के अध्यक्ष, झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने माँ सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में शिक्षा का विकास करना है और जिससे भविष्य के देश के कर्णधार तैयार हों। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता स्व. डा. पं. विश्वनाथ शर्मा के बुन्देलखण्ड के चतुर्मुखी विकास के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हूँ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के लिए अग्रसर है। अंत में सांसद अनुराग शर्मा ने जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए आवाहन करते हुए कहा कि केसरिया तिलक लगाएंगे बुन्देलखण्ड शिक्षित बनाएंगे।
बताते चलें कि बंगरा क्षेत्र के ग्राम-सकरार में हुई प्रोत्साहन परीक्षा में सफल हुए 84 मेधावी विद्यार्थियों को 34,150 रुपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान व न्यास द्वारा मुद्रित "हमारे प्रेरक" पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा के निजी सचिव अतुल अग्रवाल, राकेश भदौरिया, डा. अनिल राज, भीम प्रताप सिंह, घनश्याम दास थापक, सत्य प्रकाश मिश्रा, देवेश तिवारी, धीरज मिश्रा, मुकेश तिवारी, अशोक तिवारी, अजय पाल सिंह, जगदीश राजपूत, सुरेन्द्र यादव, सतेन्द्र थापक, प्रमिल थापक, बालकृष्ण सेन, अनिरूद्व शर्मा व राजीव व्यास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रवि नायक द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment