शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 22 सितम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को समाजवादी पार्टी के युवा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र प्रताप सिहं उर्फ वीरू भैया को बबीना विधान सभा के रुद्र करारी(बिलटा) में ग्रामीणों ने अपनी समस्या के बारे में बताया कि जनता को रूद्र करारी से मन्दिर जाते समय खराब रास्ते के कारण कीचड़ से होकर गुजरना होता है, जिसके सम्बन्ध में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया किन्तु ज्यों का त्यों ही रास्ता बना हुआ है। ग्रामीणों की समस्या को सुनते ही परेशानी से निजात दिलाने के लिए वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव उर्फ वीरू भैया ने खराब रास्ते पर जेएसबी व मिक्स गिट्टी डम्फर अपने स्वयं के खर्च पर डलवा कर रास्ते को सही करवाया ।बताते चलें कि इससे पूर्व ग्राम राजापुर के खांच मोहल्ले पर जाने वाली सड़क को ठीक करवा चुके है, एवं उन्होने आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग समाजवादी पार्टी की सरकार लाने मे हमारी मदद करे निश्चित रूप से सपा सरकार बनते ही हर गांव को पक्की सड़क से जोडा जायेगा।
Comments
Post a Comment