- जब संत सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा?
- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत जी ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में की है यह जांच का विषय है
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 21 सितम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहां की झूठी उपलब्धियां बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, योगीराज में संत महात्मा सुरक्षित नहीं कोरोना काल मे सत्ता पक्ष के लोगों ने कोई कार्य नहीं किया। लोग ऑक्सीजन, दवाई, अस्पताल की कमी के कारण मरते रहे लेकिन यह लोग झूठी वाह वाई लूटने का प्रयास कर रहे है। प्रदेश की जनता समझ रही है और उसने मन बना लिया है परिवर्तन का , निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है ।
बताते चलें कि पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार को जनता ने चुना था कि प्रदेश में कोई कार्य होगा, लेकिन उन्होंने सपा सरकार के कार्यों को अपना बताकर केवल शिलान्यास का शिलान्यास किया। द्वेष भावना को देखते हुए सत्ता पक्ष के लोगों ने झांसी मेडिकल कॉलेज में तैयार समाजवादी समय का 500 बैडों का अस्पताल मे कोई व्यवस्था नहीं की क्योंकि जनता अखिलेश सरकार द्वारा बनाया गये अस्पताल की तारीफ करते हैं, की आज उनकी वजह से हमें अच्छा इलाज मिल सका। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल शहरों और योजनाओं के नाम बदले । सपा सरकार के विकास कार्य जनता के सामने दिख रहे हैं, व्यापारियों के साथ लगातार अन्याय अत्याचार हो रहे हैं, लगभग साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व मंत्री अजय सूद, वरिष्ठ नेता उमा शंकर यादव, आरिफ खान, ज्ञान कुशवाहा, अल्ताफ रिज़वी, अरमान शेख, शकील खान , अजय चड्डा, प्रिन्स भुसारी, अरविंद वर्मा, ज़ीशान खान, नौसाद खान, अमित खटीक, राहुल मिश्रा, चंदन खटीक, विक्रम खटीक के पी यादव मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment