राकेश दौलताबाद के भाई के आकस्मिक निधन पर हरियाणा एग्रो में शोक


हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने सोमवार को चेयरमैन राकेश दौलताबाद के भाई संदीप जांघू (39) के आकस्मिक निधन पर ऑफिस में ही सभा का आयोजन किया और शोक जताकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर विभाग के डायरेक्टर देव कुमार शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित यादव मौजूद थे। 

बादशाहपुर से विधायक और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन राकेश दौलताबाद और उनका पूरा परिवार लंबे समय से कोविड में लोगों की मदद के लिए सक्रिय हैं। उनके भाई संदीप जांघू एक सज्जन व्यक्तित्व रखते थे और सामाजिक तौर पर लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य रहते थे। अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए संदीप जांघू  हमेशा अपने भाई का हर कदम पर साथ निभाते थे। पिछले कुछ समय से संदीप जांघू कोरोना के चलते बीमार चल रहे थे।  बाहर ज्यादा सक्रिय होने के कारण खुद राकेश दौलताबाद भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे और कुछ दिनों पहले ही रिकवर हुए थे। राकेश दौलताबाद के पिता भी संक्रमित थे, वह अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं भाई संदीप जांघू करीब 20 दिन अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने के बाद भर्ती रहे थे, जिनका करीब 20 दिनों के उपचार के बाद निधन हो गया। हरियाणा एग्रो के समस्त कर्मचारियों ने स्वर्गीय संदीप जांघू की दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Comments