हूबहू दिव्या भारती की तरह दिखने वाली मंजू थापा बहुत जल्द करेंगी बाॅलीवुड में एन्ट्री

  • दिव्या भारती के फैन्स के लिए खुशखबरी, हमशक्ल का वीडियो वायरल
  • 28 सालों के बाद दिव्या भारती के चाहने वालों के चेहरों पर खिलेगी मुस्कान
  • दार्जिलिंग की प्लानेट मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 भी रह चुकी हैं मंजू थापा

शुभम श्रीवास्तव
मुम्बई, 22 मई 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। कहते हैं जब किसी को सिद्दत से चाहो ता पूरी कायनात भी उसे मिलाने में लग जाती है। तो ऐसा मशहूर दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के फैन्स के लोगों के साथ होने वाला है। दार्जलिंग सिलीगुरी की रहने वाली मंजू थापा हूबहू दिव्या भारती की तरह ही दिखती हैं, यहां तक की दिव्या भारती की तरह उनकी कार्यशैली भी है एवं जन्मतिथि भी दोनों की समान है या कहें तो अपने फैन्स के लिए दिव्या फिर एक बार वापस आ गईं हों। आजकल मंजू का डान्स एवं अदाकारी का वीडियो सोशल प्लेटफाॅम्र्स पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सभी जगह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यह दिव्या भारती ही हैं या काई उनकी जुड़वा बहन। लेकिन सच है कि मंजू दिव्या की तरह दिखने वाली एक उनकी हमशक्ल हैं और वाॅलीबुड में बड़े पर्दे पर एन्ट्री करके दिव्या के सभी फैन्स को एक राहत की श्वांस दे सकती हैं।
बता दें कि दिव्या भारती बॉलीवुड की चमकता एक सितारा थीं, जिसे नाम शोहरत सब मिला लेकिन कौन जानता था कि पहले पर्दे का यह चमकता सितारा बहुत जल्दी हमें अलविदा कह देगा। दिव्या भारती की जिंदगी तो नहीं लेकिन मौत कहीं रहस्य से कम नहीं रही। सिल्वर स्क्रीन से दिव्या भारती की एक के बाद एक फिल्म हिट होती रहीं। अपने तीन वर्ष के छोटे से बॉलीवुड के करियर में दिव्या भारती ने वह सब हासिल किया जो आज भी कई सितारों के लिए सपना है। 5 अप्रैल 1993 को 19 साल की छोटी सी उम्र में दिव्या भारती की अपने फ्लैट मुंबई तुलसी अपार्टमेंट की बालकनी से फिसल कर मौत हो गई। वह हमारे बीच नहीं है लेकिन आज भी चाहने वालों के दिल पर जिंदा रहती हैं।
इन दिनों लॉकडाउन के समय में दिव्या भारती की हमशक्ल की मंजू की वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है और दिव्या भारती के फैन पेजेस में वीडियो, फोटो भी खूब पोस्ट और शेयर हो रही है।
बात दें कि दिव्या भारती की हमशक्ल 18 वर्षीय मंजू दार्जलिंग की रहने वाली हैं। उन्होंने 15 साल के कम उम्र में प्लानेट मिस इंडिया वर्ल्ड 2018, मिस टीम रिपब्लिक ऑफ इंडिया 2018 और मिस ग्लोरी ऑफ नोटिस 2018 का खिताब अपने नाम किया। मंजू थापा का जन्म 25 फरवरी 2003 को कोलकाता में हुआ और दिव्या भारती का जन्म भी 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। यहां देखा जाए तो सिर्फ शक्ल ही नहीं दोनों में जन्म तारीख जन्म महीना भी समान है।
बता दें कि मंजू थापा एक स्टूडेंट भी हंै। उनकी फैमिली में वह और उनकी मां तूलासा थापा साथ रहती हैं। जब मंजू थापा 9 साल की थी उनके पापा बल बहादुर थापा का निधन हुआ। तब से उनकी मां उन्हें अकेले संभाला करती हंै और मंजू थापा को पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग कैरियर में भी आगे बढ़ाना चाहती हैं। मंजू थापा के वीडियो और फोटोस लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

Comments