भाजपा ने धूमधाम से मनायी बाबा साहब डा.बी.आर.अंबेडकर की जयंती

 


रिपोर्ट: प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 14 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जेल चैराहे स्थित बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर उनके जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड. और जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं। कार्यक्रम के संयोजक अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री गब्बर अहिरवार थे। इसके बाद नगर मण्डल स्थित चैकाबाग सेक्टर के बूथ 399 पर भारत रत्न डा.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। और केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बास्तव में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बताये रास्ते पर चल कर गरीब मजदूर और दलितों की सच्ची हितेषी सरकार है ।बहीं कल जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भी जेल चैराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड और जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मोमबत्तियां जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, अनिल जैन, महामंत्री बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, बसन्ती लारिया,चन्द्रशेखर पन्थ, दीपक जायसवाल, गौरव चैधरी, रजनी अहिरवार, देवेन्द्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, गौरव, हाजी मिर्जा इकबाल वेग, राजेश लिटौरिया, सांसद कार्यालय प्रभारी डा.अविनाश देशमुख, धु्रव राजा, रूपेश साहू, अमन दिवेदी, मनोज योगी, संजीव सोंरया, दीपक पाराशर, भगतसिंह राठौर, अजय जैन, सुरेन्द्र लारिया, रामबाबू राजपूत, रामस्वरूप शर्मा, बाबा नसीमुद्दीन कुरैशी, रमन सरदार, रविभान राजा, रजत गिरि, तिरुपति रावत, आमिर खान, मनीष जैन, मनोज योगी, रवि साहू, ओमप्रकाश अहिरवार, अरस्तु उपाध्याय, रामेश्वर सेन, मनीष जैन, रामेश्वर सेन आदि उपस्थित रहे।

Comments