बी.यू. के प्रो.सी.बी.सिंह चुने गये उत्तर प्रदेश उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष

 


  • 2017 से हैं एसोसिएशन के संयुक्त सचिव 

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 10 अप्रैल 2021, (दैनिक पालिग्राफ)। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष कला संकाय तथा परिसर में संचालित अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो.सी.बी.सिंह को उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड इकोनोमिक एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है। 

डा.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद में 9-10 अप्रैल, 2021 को उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड इकोनोमिक एसोसिएशन की दो दिवसीय 16वीं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड इकोनामिक एसोसिएशन की सामान्य बैठक में प्रो.सी.बी. सिंह को एसोसिएशन में उनके सक्रिय एवं महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चुना गया है। 

उल्लेखनीय है कि प्रो.सिंह वर्ष 2007 से 2017 तक निरंतर प्रशासनिक सदस्य तथा उसके पश्चात 2017 से उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड इकोनोमिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के रूप में, निरंतर  कार्य करते रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रो.सिंह 2015-16 से इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।


Comments