शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 15 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में खड़ी कार पर संदेह जताते हुए सुरक्षा गार्डों ने प्रॉक्टर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर ने कार के ऊपर का कवर हटवाया तो अंदर युवक और युवती मिले। मामले की सूचना देकर दोनों के परिजनों को बुलाया गया। कार पर बीयू का स्टीकर भी लगा था। जांच की जा रही है कि कार किसी कर्मचारी की तो नहीं है।
बीयू के आवासीय परिसर में शिक्षक और कर्मचारियों की कार खड़ी रहती हैं। बुधवार को कार के नजदीक से गुजर रखे सुरक्षा गार्ड को कुछ हलचल महसूस हुई। गार्ड ने कार को गौर से देखा तो वह हिल रही थी। जबकि, कार पर कवर भी पड़ा हुआ था। यही नहीं, कार का एसी भी चालू था। मामले की सूचना विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी को दी गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। जब कार का कवर उतरवाया गया तो अंदर युवक और युवती मिले। दोनों से पूछताछ शुरू की गई और फिर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि कार पर बीयू का स्टीकर भी लगा हुआ था। ऐसे में जांच की जा रही है कि यह कार किसी स्टाफ की तो नहीं है। युवक एक कर्मचारी का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। जबकि, कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में गया है। ऐसे में कर्मचारी के आने पर पूछताछ की जाएगी। बाद में विस्तृत रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपेंगे।
Comments
Post a Comment