प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था प्रदान किये जाने हेतु अस्थायी अस्पताल स्थापित किये जानक की आवश्यकता के दृष्टिगत महाविद्यालयों को अधिगृहीत किया गया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हस्तगत करते हुए इन विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं यथा बैड, बिस्तर, चादर, आक्सीजन सिलेण्डर तथा अन्य चिकित्सा उपकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। अधिग्रहीत महाविद्यालयों एवं उनके प्रभारियों के बारे में बताया गया कि नेहरु महाविद्यालय ललितपुर के लिए डा.अमित चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्रीरघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर के लिए डा.जे.एस.बक्शी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पहलवान गुरुदीन महाविद्यालय के लिए डा.पवन सूद वरिष्ठ परामर्शदात्री, दीपचन्द्र चैधरी महाविद्यालय के लिए डा.हरेन्द्र सिंह चैहान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला), इन्द्रपाल सिंह एम.एस.डी.महाविद्यालय जाखलौन के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा.स्वा.के.जाखलौन, छत्रपति शिवाजी एम.एस.डी.महाविद्यालय पाली के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा.स्वा.के.पाली, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय तालबेहट के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.के.तालबेहट, सी.बी.गुप्ता इण्टर कॉलेज महरौनी के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.के.महरौनी, आर.ए.बी.डी.महाविद्यालय हंसरा मड़ावरा के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु.स्वा.के.मड़ावरा को नामित किया गया है।
Comments
Post a Comment