रिपोर्ट: प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 16 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। मड़ावरा में पंचायती चुनावों में अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर एक ग्रामीण के साथ मारपीट कर दी गयी। थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम सीरोंन निवासी माखन कुशवाहा का आरोप है कि गुरुवार को जब वह मंदिर से वापस घर लौट रहा था तब उसके ही गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठियों से उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपियों द्वारा पंचायत के चुनाव में उनके पक्ष में वोट करने को लेकर मारपीट की गई है। घायल द्वारा स्थानीय थाने पहुंचकर मामले में कार्यवाही हेतु तहरीर सौंपी गई लेकिन फिलहाल पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि बल्कि बताया गया है कि मामले में राजीनामा कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment