हिमांशु सोनी के ताबड़तोड़ शतक से शेयर किड्स ऐकेडमी की शानदार जीत


झाँसी, 4 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शेयर किड्स ऐकेडमी में चल रहे एक दिवसीय मैच में झांसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें ओपनर बल्लेबाज राजा रायकवार और योगेश यादव ने 117 रन की साझेदारी की जिसमें राजा रायकवार के 65 रन, योगेश यादव के 45 रन, शिवम अहिरवार के 40 रन, मोहित के 56 रन और दीपक यादव के 52 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 283 रन पर पारी सिमट गई।

शेयर किड्स ऐकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंश साहनी और नितिन यादव ने 3-3 विकेट लिए,  देवांश द्विवेदी ने दो विकेट , आकिब और नितिन सैनी ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेयर किड्स ऐकेडमी की टीम की तरफ से कप्तान हिमांशु सोनी ने ताबड़तोड़ 52 गेंदों पर 21 चौके व 6 छक्कों की मदद से 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली, इनका साथ देते हुए अनिकेत यादव के 80 रन, आदित्य सोनी के 70 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 29.4 ओवरों में मात्र 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।
झांसी इलेवन की ओर से दीपक यादव को 1 विकेट मिला और मैच के मैन आफ द मैच हिमांशु सोनी रहे।

Comments