रिपोर्ट : प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 15 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ) । आगामी 19 अप्रैल को द्वितीय चरण के लिए ललितपुर में होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। मतदान के साथ ही कोविड-19 की शासन से निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन कराने और चुनाव को निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ सम्पादित कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देश जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम मिर्चवारा व मऊमाफी में बनाये गये पोलिंग बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुये आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment