उम्मीद की रोशनी संस्था ने गरीब परिवारों को किया राशन वितरित


शुभम श्रीवास्तव

झाँसी, 4 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। निरन्तर गरीबों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था रविवार को झांसी की बिजौली इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले गरीब ऐसे लोगों को जिन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं है, ऐसे 37 परिवारों को संस्था ने राशन वितरण किया।

बता दें कि रविवार को संस्था उम्मीद रोशनी की द्वारा बस्ती की गरीब महिलाओं पुरुषों और बच्चों को वस्त्रों का वितरण किया गया। जिसमें 50 महिलाओं को नई साड़ी, बच्चों तथा पुरुषों को भी कपड़े वितरित किए गए। इस दौरान संस्था के साथी विजय हयारण, मोहित शर्मा, सुरेंद्र खाती, संदीप कंचन, सौरभ माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Comments