मास्क चेकिंग अभियान में लापरवाहों पर की गई कार्यवाही

Edited by : Shubham Shrivastava

रिपोर्ट : प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 6 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)।  कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस ने चौराहों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले राहगीरो, दो पुलिसकर्मियों,  बाईक तथा कार सवारों पर कार्यवाही की गयी।
बताते चलें कि अभियान के दौरान कुछ राहगीरों को सही मास्क लगाने की हिदायत देकर चेतावनी दी गयी। वहीं, संदेश दिया कि मास्क नहीं लगाने पर 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
बता दें कि वर्णी चौराहे पर पुलिस अधीक्षक स्वयं कमान संभाले रहे। उन्होनें मास्क न लगाने वालों को जमकर फटकार लगायी। इस दौरान चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला, सिविल लाईन चौकी प्रभारी सुजीत कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सदर में मास्क चैकिंग अभियान चलाया।
शहर कोतवाल का कहना है कि इसका उद्देश्य आम जनमानस को परेशान करना नहीं, बल्कि महामारी के प्रति जागरूकता फैलाना है।

Comments