अभाविप ने दी नक्सली हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ

झांसी, 5 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नक्सली हमले में मारे गए सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। 

सोमवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर अभाविप की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष मिश्रा ने कहा कि आज पूरे देश के साथ ही अभाविप परिवार भी शोकाकुल है। देश अब किसी भी हालात में अपने वीर जवानों को खोने के लिए तैयार नहीं है। अभाविप सरकार से मांग करती है कि हमला करने वाले नक्सलियों और इस नक्सल समस्या का अब हमेशा के लिए अंत हो जाना चाहिए। विश्वविद्यालय ईकाई मंत्री प्रतीक द्विवेदी ने कहा कि नक्सली समस्या कोई राजनीतिक विषय नहीं है। इस पर आरोप-प्रत्यारोप से बचकर सभी को इसके मूल विनाश के लिए उपाय करने चाहिए। राजनीति की अपेक्षा राष्ट्र हित सर्वोपरि है। 

इस अवसर पर अमृत राज पटेल अजेंद्र नायक, वीरेंद्र प्रताप सिंह, गौरव कुशवाहा, शिवा महाराज, हिमांशु राय, अंकित प्रताप सिंह, जितेंद्र गुप्ता, उत्कर्ष के साथ अनेक छात्र उपस्थित रहे।

Comments