ललितपुर, 17 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अप्रैल माह की बात करें तो आधे अप्रैल में डेढ़ हजार के करीब संक्रमितों की संख्या पहुंच गयी है। इनमें सबसे बड़ा आंकड़ा एक ही दिन में सामने आये 263 कोरोना संक्रमण का था। आईये अब नजर डालते हैं अप्रैल माह में आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहली अप्रैल को जिले में 29 मरीज कोरोना पॉजीटिव थे। जिसके बाद 2 अप्रैल को 30, 3 अप्रैल को 54, 4 अप्रैल को 56, 5 अप्रैल को 89, 6 अप्रैल को 79, 7 अप्रैल को 67, 8 अप्रैल को 78, 9 अप्रैल को 73, 10 अप्रैल को 78, 11 अप्रैल को 132, 12 अप्रैल को 137, 13 अप्रैल को 147, 14 अप्रैल को 186, 15 अप्रैल को 198, 16 अप्रैल को सर्वाधिक 263 एवं 17 अप्रैल को 198 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा जिले के कई लोग कोरोना संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान भी गवां बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई संक्रमितों ने कोरोना की जंग को जीतकर स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे।
ललितपुर, 17 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अप्रैल माह की बात करें तो आधे अप्रैल में डेढ़ हजार के करीब संक्रमितों की संख्या पहुंच गयी है। इनमें सबसे बड़ा आंकड़ा एक ही दिन में सामने आये 263 कोरोना संक्रमण का था। आईये अब नजर डालते हैं अप्रैल माह में आये कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार पहली अप्रैल को जिले में 29 मरीज कोरोना पॉजीटिव थे। जिसके बाद 2 अप्रैल को 30, 3 अप्रैल को 54, 4 अप्रैल को 56, 5 अप्रैल को 89, 6 अप्रैल को 79, 7 अप्रैल को 67, 8 अप्रैल को 78, 9 अप्रैल को 73, 10 अप्रैल को 78, 11 अप्रैल को 132, 12 अप्रैल को 137, 13 अप्रैल को 147, 14 अप्रैल को 186, 15 अप्रैल को 198, 16 अप्रैल को सर्वाधिक 263 एवं 17 अप्रैल को 198 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा जिले के कई लोग कोरोना संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान भी गवां बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई संक्रमितों ने कोरोना की जंग को जीतकर स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे।
Comments
Post a Comment