प्रयास विमेन टीचर्स सोसाइटी ने किया जरूरतमंदों को भोजन वितरित


झांसी, 4 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार को प्रयास विमेन टीचर्स सोसाइटी के द्वारा कोरोना काल में मरीजों एवं तीमारदारों की आवश्यकता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में जनता रसोई के सहयोग से मरीजों एवं उनके तीमारदारों को सुबह का भोजन वितरित किया गया । भोजन पाकर लोगों को अत्यंत खुशी का एहसास हुआ। अध्यक्ष डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया की प्रयास सोसाइटी टीचर्स जरूरतमंदों की मदद हेतु गठित की गई है एवं लोगों के सुख-दुख में प्रयास सोसाइटी उनके साथ है। मीडिया प्रभारी दीपिका यादव ने कहा कहां की बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करने के साथ-साथ उनकी शिक्षा में भी सहयोग करने के प्रति हम कर्तव्यब्ध है। समाज सेविका रंजना उपाध्याय ने अन्य संस्थाओं से भी जनता रसोई के सहायतार्थ उपरोक्त कार्य करने की अपील की। कोषाध्यक्ष श्रीमती मनीषा तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर शोभा तिवारी,किरण मिश्रा,सुनीता कुशवाहा,विनीता सचान,राम तरेटिया,दीप्ति यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments