प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शहर में कोरोना महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी अन्नाबी दिनेश कुमार के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगईंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया एवं जिलाधिकारी के आदेश पर समस्त शहरों में 3 दिन का विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया शहर में समस्त जगहों पर सैनिटाइजेशन एवं प्रतेक स्थापन के सफाई स्वच्छता एवं कंटेनमेंट जोन एरिया में फॉकिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया गया इस दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी निहाल चंद एवं जॉन पर्यवेक्षण अजय कुमार सलीम खान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment