पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी हालत, महरौनी से ललितपुर किए गए रिफर

 


प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। पंचायत चुनाव में लगी ड्यूटी के दौरान महरौनी में पीठासीन अधिकारी का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। 

बताते चलें कि मनोज गिरी स्वास्थ विभाग में तैनात हैं, महरौनी बूथ संख्या 846 पर तैनात थे। जिन्हें, स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। 

Comments