चार शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में


संवाददाता दैनिक पालिग्राफ

ललितपुर, 5 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में तालबेहट पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने पूराकलां तिराहा पर तीन मोटर साइकिलों पर आ रहे बदमाशों को घेराबंदी कर पकडने में सफलता हांसिल की है। पकड़े गये बदमाशों के नाम थाना पूराकलां के ग्राम विजयपुरा निवासी विजय कौशिक पुत्र देवेन्द्र कौशिक, ग्राम चांदरा निवासी इन्द्रपाल सिंह पुत्र केहर सिंह बुन्देला एवं विजयपुरा निवासी राजा भैया पुत्र जयपाल सिंह बुन्देला बताये गये। इनकी जामा तलाशी लिये जाने पर अभियुक्त विजय कौशिक के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त इन्द्रपाल के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 12 बोर, राजा भैया के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

Comments