माँ दक्षिणश्वरी महाकाली मंदिर की स्थापना को लेकर निकली गयी कलश यात्रा


रिपोर्ट : प्रशान्त तिवारी
ललितपुर, 12 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। नगर के मोहल्ला गांधीनगर नई बस्ती में कवीर मंदिर के पास श्रीश्री 1008 दक्षिणश्वरी महाकाली मंदिर की स्थापना को लेकर सोमवार को मोहल्ले में कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में 51 कुंवारी कन्या व महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर मोहल्ले का भ्रमण कर पुन: मंदिर परिसर पहुंचीं। मंत्रोउच्चारण के साथ शिवम चौबे द्वारा मां दक्षिणश्वरी महाकाली की पूजा अर्चना की गई तथा महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments